नगर निगम के एस्टेट विभाग ने हटाए अवैध कब्जे

0
29

अमृतसर 29 अप्रैल (पवित्र जोत) : मेयर करमजीत सिंह रिंटू और कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों के बाद एस्टेट विभाग के अधिकारी धर्मेंद्र सिंह की अगुवाई में विभाग की टीम द्वारा इलाके में से अवैध कब्जे को हटाते सामान को कब्जे में लिया गया। एस्टेट विभाग की टीम द्वारा लारेंस रोड , रतन सिंह चौक , सुल्तानविंड गेट के अलग-अलग इलाकों में से अवैध कब्जे हटाकर समान निगम के वाहनों में रखा गया। एस्टेट अधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि दुकानदार अपना समान अपनी दुकानों की हद तक ही रखें। सड़कों के किनारों पर किए गए अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे साथ ही उन्होंने कब्जा धारकों को ताड़ना करते हुए कहा कि अपनों की उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस मौके दौरान इंस्पेक्टर राजकुमार , अरुण सहजपाल,  रविंद्र पट्टी सहित कई निगम व पुलिस कर्मचारी भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY