42 नये कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए, 4 की मौत
अमृतसर, 19 जून (आकाशमीत): अमृतसर में सरकार व जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर पूरी तरह से फेल हो रहा है। गुरू नगरी में 24 घंटों में 48 नये कोरोना पाजीटिव केस आने से जबरदस्त कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। इसके इलावा ईलाज के दाखिल 4 मरीज कोरोना के चलते मौत का शिकार हुए हैं। जब से कोरोना ने पैर पसारे हैं उससे लेकर आज तक एक ही दिन में 42 कोरोना पॉजीटिव मरीज आना एक रिकार्ड है। नये आए कोरोना पाजीटिव मरीजों में से ईलाका रामतीर्थ रोड़, कोट खालसा, गुरू अमरदास एवीन्यू, नारायणगढ़, माहणा सिंह गेट, इस्लामाबाद, रमदास, वडाला खुर्द, एच.डी.एफ.ई. रईया, अजनाला, कटरा आहलूवालिया, हिन्दोस्तानी बस्ती, न्यू दशमेश नगर, गेट खजाना, गोल्डन टैम्पल, लाहौरी गेट, दयानन्द नगर, हरि सिंह नगर, रामबाग पुलिस स्टेशन, मीत वाली गली, शिंगार एवीन्यू, सन्धू कालोनी, उत्तम नगर सुल्तानविंड रोड़ से 1-1 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए। कटरा दूलो, नमक मंडी से 2-2 नये मरीज पाए गए हैं। इसके इलावा दयानंद नगर से पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीज के सम्पर्क में आने से 5, कटड़ा खजाना, गोलबाग, रईया के पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 2-2, नमक मण्डी से पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीज के सम्पर्क में आने से 3 व दशमेश नगर से पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीज के सम्पर्क में आने से 1 नया कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया है। पूरे पंजाब में अमृतसर सबसे ज्यादा कोरोना पाजीटिव मामलों व बीमारी के चलते मौत का शिकार होने के मामले के चलते प्रथम स्थान पर है। इसके इलावा अमृतसर में 733 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए जा चुके हैं। इनमें से 487 लोगों को ठीक होने के बाद घर भेजा चुका है। गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 30 तक पहुंच चुका है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 216 लोग उपचाराधीन है।