गुरु नगरी की दीवारें गंदी करने वालों पर कसा शिकंजा

0
75

गैर कानूनी तरीके से लिखवाए इश्तिहार पर लगाई कालिख
अमृतसर 24 मार्च (राजिंदर धानिक) : नगर निगम विज्ञापन विभाग में हो रहे गोलमाल पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। आपसी मिलीभगत के चलते नगर निगम को चुना लगा कर लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है जिसके चलते विज्ञापन पॉलिसी की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। इश्तिहार बाजी करने वाले कम इश्तेहार के पैसे जमा करवा कर कई गुना ज्यादा इश्तिहार लगा रहे हैं। पिछले समय दौरान की गई घपले बाजियों को जल्दी जग जाहिर किया जाएगा ।
कुछ दिन पहले विज्ञापन विभाग के अधिकारी का पदभार संभालने के बाद सुशांत भाटिया द्वारा मेयर करमजीत सिंह रिंटू और निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के आदेशों के बाद विज्ञापन सुधार को लेकर सख्त रवैया अपनाया जा रहा है। शहर की दीवारों को गंदा करते नगर निगम के गले को चूना लगाया जा रहा था जिस पर कार्रवाई करते विभाग के कर्मचारियों द्वारा की गई इश्तिहारबाजी पर कालिख लगाई गई।
सुशांत भाटिया ने कहा कि महानगर में अवैध तरीके से की गई इश्तिहारबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गैरकानूनी तरीके से ऐसा करने वालों पर जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY