अमृतसर 9 मार्च (राजिंदर धानिक) : :—पंजाब सरकार के घर घर रोज़गार मिशन अधीन ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर की तरफ से तारीख़ 10 मार्च 2021 को प्रातःकाल 10.00 से दोपहर 2.00 बजे तक ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर नज़दीक ज़िला कचेहरी में भारत पे कंपनी के सहयोग के साथ प्लेसमेंट कैंप लगाया जायेगा। इस प्लेसमेंट कैंप बारे जानकारी देते हुए अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) रणबीर सिंह मूधल की तरफ से बताया गया कि तारीख़ 10 मार्च 2021 लगने वाले प्लेसमेंट कैंप में प्रमुख प्राईवेट कंपनी भारत पे की तरफ से फील्ड सेल्ज ऐग्जैक्टिव की 40 असामियाँ के लिए +2और इस से अधिक योग्यता वाले पुरुष उम्मीदवारों की इंटरव्यू की जायेगी। चुने गए नौजवान अपनी मेहतन से 13000 से ले कर 30000 रुपए महीना तक कमा सकेंगे। उन्होंने जिले के नौजवानों को इस कैंप में अधिक से अधिक शिरकत करके लाभ उठाने की अपील की।
प्लेसमेंट कैंप बारे जानकारी देते हुए डिप्टी डायरैक्टर रोज़गार और कारोबार ब्यूरो, अमृतसर विकरमजीत और डिप्टी सी.ई.ओ श्री सतीन्द्र सिंह की तरफ से बताया गया कि पंजाब सरकार के घर घर रोज़गार मिशन के अंतर्गत ब्यूरो की तरफ से हर हफ्ते प्लेसमेंट कैंप लगाए जाते हैं और जो बेरोजगार नौजवान विभाग की वैबसाईट www.pgrkam.com पर रजिस्टर होते हैं उन को भेजकर इस मेले में शिरकत करके लाभ उठाने के लिए बुलाया जाता है। इस लिए उन्होंने जिले के नौजवानों को इस पोर्टल पर रजिस्टर होने के लिए पुरज़ोर अपील करते तारीख़ 10 मार्च 2021 को लगने वाले प्लेसमेंट कैंप में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रेरित किया।