माननीय भारत चुनाव कमीशन की तरफ से 25 जनवरी को की जायेगी (ई -ई.पी.आई.सी) की शुरूआत

0
85

 

अमृतसर 23 जनवरी (राजिंदर धानिक) : डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अफ़सर गुरप्रीत सिंह खेहरा ने बताया कि माननीय भारत चुनाव कमीशन की तरफ से दीं हिदायतें अनुसार जिन वोटरों ने सरसरी सुधायी 2021 दौरान यूनिक मोबाइल नंबर दर्ज करवाया है, वह अपना ई -ऐपिक वोटर शिनाख्ती कार्ड डाउनलोड कर सकता है। 25 से 31 जनवरी तक केवल नये वोटर अपना वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एक फरवरी के बाद सभी रजिस्टर्ड वोटर जिन का मोबाइल नंबर यूनिक है, अपने ई -ऐपिक वोटर शिनाख्ती कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि माननीय भारत चुनाव कमिशनर की तरफ से 25 जनवरी को राष्ट्रीय वोटर दिवस मौके ई -ऐपिक की रस्मी शुरुआत की जा रही है। 25 जनवरी को समूह पिंग स्टेशनों और बी.ऐल. ओ 5-5नये वोटरों के ई -ऐपिक वोटर शिनाख्ती कार्ड डाउनलोड करवाए जाएंगे। इसके अलावा पी.वी.सी. वोटर शिनाख्ती कार्ड भी पहले की तरह ही जारी किये जाएंगे। ई -ई.पी.आई.सी. एक के साथ ऐडिटेबल पोरटेबल डाकूमेंट फॉर्मेट (पी.डी.ऐफ़) का रूप है। यह मोबाइल या सेल्फ -पि्रंटेबल रूप में कंप्यूटर पर डाउनलोड किया जा सकता है। अब वोटर अपना कार्ड अपने मोबाइल पर स्टोर कर सकता है, डिजी लाकर पर अपलोड कर सकता है या इस को प्रिंट कर सकता है और इस को ख़ुद लैमीनेट भी कर सकता है। यह सुविधा नयी रजिस्ट्रेशन के लिए जारी किये जा रहे ई.पी.आई.सी. के इलावा ई -ई.पी.आई.सी. मोबाइल या कंप्यूटर पर डाउनलोड करके रखा जा सकता है। इस में तस्वीर समेत सुरक्षित क्यू आर कोड और लड़ी नंबर, पार्ट नंबर आदि होंगे। इस में शुरुआती पड़ाव में मतदान वाले राज्यों के लिए विशेष सुविधा होगी। नागरिक किसी भी आनलाइन प्लेटफार्म का प्रयोग करके आसानी के साथ ई -ई.पी.आई.सी. डाउनलोड कर सकते हैं। वोटर हेल्प लाईन मोबाइल एप (ऐंडरायड /आई.ओ.ऐस.) पर डाउनलोड कर सकते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY