डिप्टी मेयर रमन बख्शी और पार्षद जितेंद्र सोनिया मांगे माफी
अमृतसर 4 जनवरी (पवित्र जोत) : ऑटो वर्कशॉप में सांझी संघर्ष कमेटी द्वारा हंगामी मीटिंग की गई जिसमें हाउस की मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी द्वारा बोले गए शब्द जैसे कर्मचारियों को चोर कहना समाज के प्रति गलत शब्दों का प्रयोग करना और यूनियन दफ्तर वापिस लेने की बात की कड़ी निंदा की है और पार्षद जितेंद्र सोनिया द्वारा कर्मचारियों को नशेड़ी कहा गया है जिसका समूह कर्मचारियों द्वारा विरोध किया गया है। सांझी संघर्ष कमेटी द्वारा सभी कर्मचारियों और समाज के नेताओं को लेकर यह फैसला किया गया है कि यदि रमन बक्शी और जितेंद्र सोनिया द्वारा अपने बोले गए शब्दों को लेकर माफी नहीं मांगी गई तो बुधवार से कर्मचारियों द्वारा और समाज के नेताओं द्वारा सड़कों पर संघर्ष तेज किया जाएगा और शहर का सारा कूड़ा इन दोनों के घरों के बाहर फेंक कर इनके घर का घेराव किया जाएगा और इनके पुतले फूंके जाएंगे। जिसके जिम्मेदार सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी और पार्षद जितेंद्र सोनिया होंगे।