मेयर कर्मजीत सिंह ने विधान सभा हलका पूर्वी में विकास कार्य का किया उदघाटन

0
42

शहर में विकास की पहलकदमियां इसी तरह जारी रहेगीः मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू
अमरूत प्राजैकट तहत इलाका निवासीयों को शुद्ध पानी की सहूलत के लिये नई वाटर पाईप लाईन का भी उदघाटन
अमृतसरः 29 दिसंबरः मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की तरफ से लगातार शहर के विकास के लिए काम करवायें जा रहे है और आगे भी शहर में विकास कार्य चलते रहेंगें। इसी लड़ी के तहत मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने विधान सभा हलका पूर्बी के वार्ड न. 22 के न्यू प्रीत नगर में इंटरलाकिंग टाईल और सी.सी. फलारिंग के कामों का उदघाटन किया गया। यह काम की लागत 50 लाख रूपयें के करीब है। जिस से इलाके की गलियों की दिख बदली जायेगी। इसके साथ ही अमरूत प्रोजैक्ट के तहत इलाका निवासीयों को  शुद्ध पानी की सहूलत के लिए नई वाटर पाईप लाईन के कामों का भी उदघाटन किया गया।
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की तरफ से विशषे तौर पर विधान सभा हलका पूर्बी समेत शहर की सभी वार्डों में इंटरलाकिंग टाईल, सी.सी. फलोरिंग और सीवरेज प्रणाली दरूसत करने के लिए विकास कार्य किये जा रहे है। मेयर कर्मजीत सिंह ने पत्रकारों को संबोधन करते हुए कहा कि शहत में कोई वार्ड ऐसा नहीं है यहां बहुपखी विकास कार्य से इलाके की नुहार न बदली हो। मेयर ने कहा कि शहर के हर वार्ड के हर खेत्र में बुनियादी सहूलतें देने के लिए हम वचनबद्ध रहें है। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर में विकास की पहलकदमियां को जारी रखते हुए आज विधान सभा हलका पूर्बी में इंटरलाकिंग टाईल और सी.सी. फलोरिंग के काम का उदघाटन किया गया है जिस से इलाका निवासीयों को सहूलत मिलेगी। गौरतलब है कि इस इलाके की रोड बाहर बटाला रोड और जी.टी.रोड वेरका को जा मिलती है जिस से समूह राहगीरों को काफी सहूलत मिलेगी।इसके साथ ही अमरूत प्राजैकट तहत इलाका निवासीयों को  शुद्ध पानी की सहूलत के लिए नई वाटर सपलाई पाईप लाईन का उदधाटन किया गया जिससे वार्ड न. 22 के सभी इलाका निवासीयों को  शुद्ध पीने वाले पानी की सहूलत होगी।     इस मौके कौंसलर जसविंदर सिंह लाडों, बब्बा जी, श्री गिरीश शर्मा आदि हाजर थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY