अमृतसर में 17 लोग हुए कोरोना पॉजीटिव, 1 की मौत
अमृतसर, 15 जून (आकाशमीत): अमृतसर में कोरोना के ब्लास्ट रुकने का नाम नही ले रहे हैं। 15 जून को कोरोना के 17 नये मरीज पाए गए तथा अन्नगढ़ निवासी 85 वर्षीय जोगिंदर सिंह कोरोना के चलते मौत का शिकार हुए हैं। इसके इलावा बार्डर सिक्योरिटी फोर्स के 16 जवान भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मैडीकल कालेज में 40 जवानों के हुए कोरोना टैस्ट में से 16 की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई है। दूसरे प्रदेशों से संबंधित यह जवान अजनाला बटालीयन में तैनात है। जिन ईलाकों से कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए उनमें भूषणपुरा, कांगड़ा कालोनी, शरीफपुरा, वेरका, तुंग बाला, लारेंस रोड़, झब्बाल रोड़, फ्रैंड्स कालोनी, गुमटाला, अजनाला, चमियारी व गेट हकीमा से 1-1 कोरोना पाजीटिव मरीज पाया गया। उधर थाना सी डिवीजन से पंजाब पुलिस का एक जवान भी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। गाँव पंडोरी महिमा निवासी अवतार सिंह जो पहले से ही कोरोना पॉजीटिव मरीज थे उनके सम्पर्क में आने वाले 4 अन्य लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए। ऐसे में अमृतसर से मरीजों की संख्या बढ़कर 630 तक पहुंच गई है। जिनमें से 454 लोगों को छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है तथा 21 लोग कोरोना के चलते मौत का शिकार हुए है। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 155 लोग उपचाराधीन है।