24 घंटों में 20 नये कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए
अमृतसर, 13 जून (आकाशमीत): अमृतसर में कोरोना का प्रकोप रुकने का नाम नहीं ले रहा है। 24 घंटों में 4 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत होने से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है जबकि 20 नये लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अमृतसर में आने वाले कोरोना पाजीटिव मरीजों की कुल संख्या अब 598 हो गई है और इनमें से 392 लोगों को ठीक होने के बाद छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है जबकि 19 लोग मौत का शिकार भी हो चुके हैं। इसके इलावा शहर के विभिन्न अस्पतालों में 187 लोग उपचाराधीन है।
जिन लोगों की मौत हुई है वह इस प्रकार हैः गली जट्टां वाली लाहौरी गेट से कमलेश (75 वर्ष), गुरू रामदास एवीन्यू मजीठा रोड़ से सुरेश चोपड़ा (67 वर्ष), ई ब्लाक रंजीत एवीन्यू से कवल ठाकुर (72 वर्ष), कटड़ा सफेद से कमल किशोर (73 वर्ष) मौत का शिकार हुए हैं। जो 20 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए उनमें से ईलाका छेहर्टा, अजनाला, मैडीकल इंक्लेव, गुजराती बस्ती, तहसीलपुरा, गोलबाग, मोहकमपुरा, मानावाला, पंडोरी, दयानंद नगर लारेंस रोड़ व गुरबख्श नगर से 1-1 मरीज कोरोना पाजीटिव पाए गए। ईलाका ढपई से पहले पाए गए कोरोना पॉजीटिव मरीज के सम्पर्क में आने वाले 4 व हाथी गेट के पहले मरीज के सम्पर्क से आने से 1 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए।