भलाई विभाग को भेजा रिकार्ड स्वीकृत होने तक जारी रहेगा संघर्ष: पन्नू,बोपाराए

0
48

 

ऐलीमैंटरी टीचर यूनियन की अहम सभा

अध्यापकों के घटाऐ गए पे स्केल की कापियां भी जलाई

अमृतसर 23 अक्तूबर (राजिंदर धानिक ) – एलिमेंट्री टीचर्ज यूनियन अमृतसर की तरफ से जिले में लंबे समय तो हैड टीचर्ज और सैंटर हैड टीचर्ज प्रमोशनें न होने के रोष के तौर पर चल रही लगातार भूख हड़ताल भलाई विभाग को भेजे रिकार्ड के स्वीकृत होने उपरांत प्रमोशना के आर्डर जारी होने तक रहेगी जारी।
इस सम्बन्धित जानकारी सांझा करते ई.टी.यू. के नेताओं ने बताया कि आज जत्थेबंदी के राज्य प्रधान हरजिन्दरपाल सिंह पन्नूं और ज़िला प्रधान सतबीर सिंह बोपाराए का नेतृत्व में एक वफद की तरफ से भलाई दफ़्तर अमृतसर में आधिकारियों के साथ मिलने उपरांत ज़िला शिक्षा दफ़्तर में चल रहे भूख हड़ताल कैंप में जत्थेबंदी की हुई मीटिंग में यह सपश्ट किया गया है कि प्रमोशन सम्बन्धित भलाई विभाग को भेजा रिकार्ड स्वीकृत करवा कर प्रमोशनें कराने तक संघर्ष जारी रहेगा। उनहोंने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में प्रमोशनों में बेवज़्हा रुकावट पैदा करने वाले किसी भी व्यक्ति या विभाग विरुद्ध भी तीखा संघर्ष होगा। मीटिंग उपरांत आज फिर तीसरे दिन भी ई.टी.यू. की तरफ से पंजाब सरकार के अध्यापकों के पे स्केल घटाने वाले पत्र की कापियों जला कर माँग की कि इस पत्र को तुरंत वापस लिया जाये।
इस मौके सुधीर ढंड,जतिन्दर पाल रंधावा, नवदीप सिंह,परमबीर सिंह रोखे,सुखदेव सिंह वेरका, लखविन्दर सिंह संगूआना, गुरप्रीत सिंह सिद्धू,सुखजिन्दर सिंह खोज,परमबीर सिंह वेरका, मनिन्दर सिंह,गुरमुक्ख सिंह कौलोवाल,गुरप्रीत सिंह,प्रमोद सिंह,सरबजीत सिंह,गुरलाल सिंह सोही,रुपिन्दर सिंह रवि, जतिन्दर सिंह लावे,रवीन्द्र शर्मा,मलकियत सिंह,मनीश सलोतरा,तेजिन्दर सिंह,सुलेख शरमा,नरिन्दरपाल अटारी, सुखपाल सिंह,बलजीत कलेर अजनाला,नवदीप बल्ल,रवीन्द्र काहलों,मनजीत वेरका,दलजीत जैठूनंगल,संजीव कालिया बरिन्दर सिंह,कुलबीर सिंह,रजेश वर्मा आदि नेता शामिल थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY