पिछले 2 सालों से सिविल अस्पताल अमृतसर में नहीं हो रहे हैं एलएस स्पाइन के एक्सरे

0
72

अमृतसर 25 सितंबर ( राजिंदर धानिक) -मुलाजम वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमैन राकेश शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय अस्पताल होने के बावजूद भी सिविल अस्पताल अमृतसर में पिछले 2 सालों से एलएस स्पाइन के एक्स-रे नहीं हो रहे हैं जिस कारण मरीजों को बहुत ही परेशानी होती है और उनको एलएस स्पाइन एक्सरे करवाने के लिए गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर या निजी सेंटर में जाना पड़ता है । उन्होंने कहा कि एक्स रे विभाग से जानकारी मिली है कि एक्सरे करने के लिए बड़ी कैसेट की जरूरत होती है जो कि विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं है।उन्होंने कहा कि अस्पताल की अकाउंट में लाखों रुपए होने के बावजूद भी बड़ी कैसेट ना खरीदना समझ से हटकर है ।उन्होंने कहा कि मरीजों की परेशानियों को मुख्य रखते हुए एक्सप्रेस वालों को जरूरी कैसेटस खरीद कर दी जाए। इस मौके उनके साथ दीपक राय देवगन संजीव कुमार आज्ञा पाल सिंह रंधावा रघु तलवार लोकेश शर्मा संजीव वर्मा आदि उपस्थित थे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY