मेयर व नगर निगम कमिश्नर द्वारा सफाई व्ययस्था का लिए गया जायजा

0
61

अमृतसर 18 सितंबर (राजिंदर धानिक) – मेयर करमजीत सिंह रिंटू और नगर निगम कमिश्नर कमल मित्तल द्वारा उत्तरी विधानसभा हलके के वार्ड नंबर 6 और 7 और पश्चिमी विधानसभा हलके के वार्ड नंबर 81 82,83 और 84 में सफाई व्यवस्था के प्रबंधों का जायजा लेने के लिए दौरा किया गया जिस दौरान सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी पार्षद हरपन औजला पार्षद बलविंदर सिंह गिल रमन कुमार रमी बबलू लखन पाल के साथ मिलकर उक्त वार्डों में पढ़ते इलाकों का मुआयना किया गया और सफाई के प्रबंध सही करने के लिए मौके पर ही अधिकारियों को हिदायत की गई । इस मौके संबोधित करते हुए मेयर करमजीत सिंह ने कहा कि यह गुरु की नगरी की सेवा बड़ी किस्मत के साथ मिलती है और शहरवासियों ने हमें इस सेवा का मौका दिया है और आज जरूरत है कि हम सभी मिलकर इस पवित्र शहर अमृतसर को साफ सुथरा रखकर देश के पहले नंबर पर लेकर आएं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों का कूड़ा इधर-उधर फेंकने की बजाय डस्टबिन में डाल कर रखें जिनको कंपनी की गाड़ियां लेकर जाएंगी कूड़ा घर के बाहर फेंकने वालों को जुर्माना हो सकता है । इस मौके डॉ अजय कवर सेहत अधिकारी संबंधित चीफ सेक्टरी इंस्पेक्टर और इलाका सैनिटेशन स्टाफ आदि उपस्थित थे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY