धार्मिक स्थान खुलने पर युनायटेज सिक्खस द्वारा विभिन्न स्थानों को किया गया सैनेटाईज, बांटे सैनेटाईजर

0
122
धार्मिक स्थानों को सैनेटाईज करते हुए युनायटेड सिक्खस के टीम सदस्य।

अमृतसर, 8 जून (आकाशमीत): अंतरराष्ट्रीय सिक्ख संस्था युनायटेड सिक्खस की अमृतसर टीम द्वारा सरकार की तरफ से धार्मिक स्थान खोले जाने पर अलग-अलग स्थानों पर सैनेटाईज की सेवा की गई और दर्शन करने आईं संगतों को सैनेटाईजर बाँटे गए।
बातचीत करते संस्था के हरमीत सिंह सलूजा ने कहा कि आज सरकार की तरफ से धार्मिक स्थान खोलने मौके संस्था की तरफ से श्री हरिमन्दिर साहिब के आस-पास और साथ लगते गुरुद्वारा साहिबान और मन्दिरों में सैनेटाईजर की सेवा की गई और दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को सैनेटाईजर बाँटे गए। उन्होने संगतों को भी अपील की कि गुरू घरों में नमस्तक होने पर सभी को सेहत विभाग की तरफ से दी गई हिदायतें की इन-बिन पालना करनी चाहिए और एक दूसरे से सामाजिक दूरी बना कर ही दर्शन करने चाहिएं जिससे इस कोरोना महामारी से बचा जा सके साथ ही उन्होने ने श्री हरिमन्दर साहिब नतमस्तक होकर गुरू साहिब आगे अरदास की कि कोरोना बीमारी जड़ से ख़त्म हो। इस अवसर पर गुरूद्वारा बाबा अटल राय साहिब, गुरूवारा बीबी कौलां जी, हरिमंदिर साहिब के आस-पास, गुरूद्वारा गुरू का महल जन्म स्थान पातशाही 9वीं, गुरूद्वारा टोबा भाई सालों जी और अन्यों के साथ लगते धार्मिक स्थानों को सैनेटाईज किया गया। इस मौके इन्दरपाल सिंह, रविन्द्र सिंह, हरदीप सिंह, हरप्रीत सिंह व अन्य वलंटीयर उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY