बस करो! बहुत हुई जहरीली शराब से हुई मौतों पर राजनीति: लक्की

0
62
राजकंवल प्रीतपाल सिंह लक्की।

अमृतसर, 4 अगस्त (पवित्रजोत): पंजाब वाटर सप्लाई एंड सीवरेज बोर्ड के सीनियर वाइस चेयरमैन व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजकंवल प्रीतपाल सिंह लक्की ने कहा कि पंजाब के तीन जिलों में जहरीली शराब से हुई मौतों पर हो रही सियासत जायज नहीं। कुछ राजनेता इस मामले को उठाकर राजनीतिक रोटियांं सेंकना चाहते हैं, यह ऐसे समय में उचित नहीं। अफसोस की बात है कि सत्तापक्ष के कुछ नेता भी इस मामले को राजनीतिक लाभ लेने के लिए भुना रहे हैं। ये वो लोग हैं जो सीएम की कुर्सी पर निगाह जमाकर बैठे हैं।
लक्की ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस मामले के मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं तो फिर कुछ नेता इसे राजनीतिक हवा क्यों दे रहे हैं। पंजाब में नशे की रोकथाम के लिए पंजाब सरकार पिछले तीन सालों से लगातार काम कर रही है। इस पर काफी हद तक काबू भी पाया जा चुका है। हजारों तस्करों पर केस दर्ज कर लाखों लीटर शराब बरामद की। कई किलोग्राम हेरोइन, अफीम व स्मैक भी बरामद की। पंजाब सरकार के जाबांज पुलिस अधिकारियों ने तस्करों से लोहा लिया है। कुछ लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं कि कैप्टन सरकार फेल हो गई।
बटाला व अन्य शहरों में अकाली—भाजपा सरकार के कार्यकाल में भी कई मौतें हुईं, पर किसी पर परचा तक नहीं हुआ, क्योंकि वो अकाली दल के लोग थे। कांग्रेस ने जहरीली शराब मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए दो डीएसपी, चार एसएचओ एक्साइज विभाग के कुछ कर्मचारी सस्पेंड कर दिए। कैप्टन साहिब नेक नीति से काम कर रहे हैं।
लक्की ने कहा कि राज्य में नशा तस्करों की कमर टूट चुकी है। वर्ष 2019 में हेरोइन की बरामदगी की 464 किलो की खेप अब तक किसी एक वर्ष में बरामद की जाने वाली सबसे अधिक खेप है। 2017 में 207 किलो, 2018 में 410 किलो और 2019 में 464 किलो थी। एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत 33500 केस दर्ज किए और 44500 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और 11000 नशा तस्कर राज्य भर की अलग-अलग जेलों में बंद हैं। नशा पकड़ने के साथ ही सरकार ने डेपो वालंटियर्स के माध्यम से लाखों ही नशाग्रस्त युवाओं को सरकारी नशा छुड़ाओ केंद्रों में दाखिल कर उनका उपचार करवाया। इनमें से अधिकांश युवा नशा मुक्त होकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ चुके हैं।
कैप्टन ने कोरोना काल में लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाई। मरीजों की जान बचाने के लिए करोड़ों रुपये जारी किए। सियासी नेता उनके खिलाफ चाहे जितना दुष्प्रचार कर रहें, वे इसमें सफल नहीं हो पाएंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY