पंजाब सरकार ने डा. हिमाशूं अग्रवाल को लगाया अमृतसर में कोविड केयर का इंचार्ज

0
39
डा. हिमाशूं अग्रवाल गुरू नानक अस्पताल का दौरा करने मौके डाक्टरी स्टाफ के साथ।
  • पहले ही दिन डा. हिमाशूं ने किया गुरू नानक अस्पताल का दौरा

  • जरूरतमंद लोगों के लिए हेल्प नंबर लाईन नंबर किया जारी

अमृतसर, 27 जुलाई (राजिन्द्र धानिक): पंजाब सरकार ने अमृतसर के एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डा. हिमाशूं अग्रवाल, जोकि खुद डाक्टर रहे हैं, को अमृतसर में ‘कोविड केयर’ का इंचार्ज नियुक्त किया है। वह यह सेवा एडिशनल डिप्टी कमिश्नर अमृतसर जनरल के पद के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के तौर पर करेंगे। मुख्य सचिव की तरफ से गई इस नियुक्ति में उनको कोविड-19 के इलाज के लिए अमृतसर का प्रमुख लगाते हुए गुरू नानक मैडीकल कालेज और अस्पताल, कोविड के इलाज के लिए चुने गए दर्जा 3 के इलाको में पड़ते सभी अस्पतालों के इलावा मैडीकल शिक्षा और खोज का एक्स आफीसीयो के तौर पर एडिशनल सैक्रेटरी का प्रभार भी दिया गया है।
डा. हिमाशूं अग्रवाल ने सोमवार को यह पत्र प्राप्त होते ही कोविड-19 के ईलाज के लिए मुख्य तौर पर काम कर रहे गुरू नानक मैडीकल कालेज और अस्पताल का दौरा किया और वहां प्रिंसिपल और सीनियर डाक्टरों के साथ मीटिंग की। इसी दौरान उन्होने स्पष्ट किया कि पंजाब सरकार कोरोना विरुद्ध बड़ी जंग लड़ रही है, जोकि आप सभी के साथ ही जीती जानी है। उन्होने डाक्टरी अमले को उत्साहित करते कहा कि आपकी ज़रूरतों की पूर्ति सरकार की पहली प्रथमिक्ता है, परन्तु किसी भी मरीज़ के इलाज में ढीलमुल नहीं होनी चाहिए। डा. अग्रवाल ने कोविड-19 के दाख़िल मरीजों और इलाज करवाने की इच्छा रखते लोगों के साथ अपना संपर्क बनाने के लिए हेल्पलाईन नंबर 0183-2421050 जारी करते अपील की कि अस्पताल सबंधी कोई भी सहायता इस नंबर से प्राप्त की जा सकती है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY