कैबिनट मंत्री सोनी ने प्रवासी मज़दूरों के लिए राशन के किए 6 ट्रक रवाना

0
34
राशन के ट्रक रवाना करते हुए व विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी।
  • वार्ड नं. 49 में 50 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाली सड़कों के काम की की शुरूआत

  • लोगों को जिले को कोविड मुक्त करने में सहयोग देने की अपील

अमृतसर, 8 जुलाई (पवित्रजोत): डाक्टरी शिक्षा और खोज मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने बुधवार को अपने निवास स्थान केंद्रीय विधानसभा हलके की बाहरी वार्डों में रहते प्रवासी मज़दूरों के 850 परिवारों के लिए राशन के 6 ट्रक रवाना किए। उल्लेखनीय है कि लाकडाऊन दौरान सोनी की तरफ से प्रतिदिन ज़रूरतमंदों की मदद के लिए राशन भेजा जाता रहा है।
सोनी ने कहा कि लाकडाऊन दौरान कुछ संख्या में प्रवासी मज़दूर अपने राज्यों को वापस चले गए थे, परंतु काफ़ी संख्या में प्रवासी मज़दूर अमृतसर में ही रह रहे हैं। उन्होने कहा कि इन प्रवासी मज़दूरों के लिए आज राशन भेजा गया है। सोनी ने सबंधित पार्षदों को कहा कि कोई भी प्रवासी मजदूर रोटी से वंचित न रहे।
सोनी की तरफ से वार्ड नंबर 49 में स्थित बाज़ार कटरा आहलूवालिया में 50 लाख रुपए की लागत के साथ बनने वाली गलियों और नालियों के काम की शुरुआत की गई। इस मौके सोनी ने कहा कि दो महीनों के अंदर-अंदर वार्ड नंबर 49 में सभी गली, बाज़ार बना दिए जाएंगे। उन्होने सम्बन्धित आधिकारियों को हिदायत की कि अपनी देख-रेख में सभी काम करवाए जाएं और किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाशत नहीं की जायेगी।
सोनी ने अलग-अलग विभागों की तरफ से मिशन फतेह के अंतर्गत लोगों को कोविड प्रति सचेत करने की मुहिम की संभाली बागडोर पर खुशी का दिखावा करते कहा कि जिले को असली सफलता उस समय पर मिलेगी जब जिले में एक भी पॉजीटिव केस सामने नहीं आएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह कोविड सावधानियों की पालना करने में जरा सी भी लापरवाही न करें, क्योंकि जो इस महामारी का ईलाज सावधानियां ही हैं। उन्होने कहा कि लोगों के सहयोग के साथ ही जिले को कोविड से मुक्त किया जा सकता है।
इस अवसर पर पार्षद विकास सोनी, ए,सी.पी. प्रवेश कुमार, सुनील काऊंटी, सुरेश कुमार, पवन कुमार, गौरव कुमार, मक्खन सिंह, संजय सेठ, गौरव शर्मा, सुनील कुमार के इलावा इलाका निवासी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY