गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में गूँजा ‘फतेह होऊ पंजाबियो’ का गीत

0
67
यूनिवर्सिटी के कर्मचारी स्टाफ क्वार्टरों में पहुँच करके कोविड-19 से बचने के लिए शुरू किए मिशन फतेह सबंधी जानकारी देते हुए।

अमृतसर, 30 जून (आकाशमीत): पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से कोविड-19 विरुद्ध शुरु की जंग में पंजाब निवासियों को जागरूक और मानसिक तौर पर मज़बूत करने के लिए शुरू गई मिशन फतेह मुहिम की गूँज आज गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी में भी गूँजी। उप कुलपति डा. जसपाल सिंह संधू के निर्देशों पर यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने कोविड-19 से बचने और कौम को बचाने के लिए हर तरह की हिदायतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। स्टाफ क्वार्टरों और यूनिवर्सिटी में काम काज को आए लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए मुँह पर मास्क लगाने, आपसी दूरी दो गज़ तक बनाने और हाथों की सफ़ाई करते रहने के लिए प्रेरित किया। डॉ. संधू ने अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 का ख़तरा अभी गया नहीं है और हमें इससे बचने के लिए सेहत विभाग की तरफ से दीं हिदायतों की पालना को यकीनी बनाते हुए अपने कामकार करने हैं। उन्होने कहा कि चाहे आज पढ़ाई के लिए क्लासें नहीं लग रही, परन्तु सैंकड़े लोग यूनिवर्सिटी में अपने काम काजों को आ-जा रहे हैं, सो आप सभी ने जहाँ अपनी सुरक्षा यकीनी बनानी है वहीं अपने संपर्क में आते प्रत्येक व्यक्ति को भी कोविड-19 से अपने आप को बचाने के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि लाग से फैलने वाली इस बीमारी का ख़तरा उतनी देर तक बरकरार है, जितनी देर प्रत्येक व्यक्ति सुरक्षित रहने की जीवन जांच नहीं सीख लेता। उन्होने कहा कि हमारा पढ़े-लिखे होने का देश-कौम को तभी लाभ है, यदि हम इस संकट मौके अपना अधिक से अधिक योगदान डाले। उन सभी अध्यापकों, विद्यार्थियों और अन्य कर्मचारियों से अपील की कि वह कोविड के खतरे से लोगों को अवगत करवा कर इससे बचने के लिए बताए जाते गुरमंत्र उनके साथ सांझे करें।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY