वेरका ने किया 10 रुपए वाला दही का पैकेट लांच

0
143
चेयरमैन नरिन्दर सिंह, डायरैक्टर यादविन्दर सिंह और जनरल मैनेजर वेरका हरमिन्दर सिंह संधू 10 रुपए वाला सलिमर दही पैकेट लांच करते हुए।
  • लाकडाऊन दौरान खरीद किया 55 फीसदी अतिरिक्त दूध

  • मिशन फतेह के अंतर्गत लोगों को करवाया पौष्टिक आहार प्रदान

    • अमृतसर, 30 जून (पवित्रजोत): मिल्क पलांट वेरका ने मंगलवार को आम लोगों की पहुँच तक पहुँचने के लिए केवल 10 रुपए का प्रोटीन भरपूर 200 ग्राम का दही का सलिमर पैकेट लांच किया।
      इस अवसर पर वेरका के जनरल मैनेजर हरमिन्दर सिंह संधू ने बताया कि वेरका सलिमर दही में प्रोटीन भरपूर मात्रा उपलब्ध है और यह मानव शरीर को बीमारियों के साथ लड़ने की ताकत को बढ़ाता है। संधू ने कहा कि कोरोना वायरस के साथ आम लोगों की आर्थिकता को भारी चोट लगी है और उनकी आमदन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ा है इसलिए वेरका ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए आम लोगों को मिशन फतेह के अंतर्गत सस्ते रेट पर बढ़िया पौष्टिक आहार मुहैया करवाया है। उन्होने बताया कि मार्केट में घटिया किस्म का खुला दही बिक रहा है, उसके मुकाबले बढ़िया सस्ता दही पेश किया गया है। उन्होने बताया कि लाकडाऊन दौरान किसानी की बाज़ू पकडने के लिए वेरका द्वारा 54 फीसदी अतिरिक्त दूध की खरीद की गई है और लोगों की तरफ से भी वेरका के उत्पाद खरीदने की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होने बताया कि लाकडाऊन में भी वेरका की तरफ से अपने खप्तकारों के लिए दूध और दूध पदार्थों की स्पलाई निर्विघन की जा रही है। उन्होने बताया कि वेरका के दूध और दूध पदार्थों में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम और अन्य खनिज तत्वों की भरपूर मात्रा होने के कारण इनके सेवन के साथ इम्यूनटी व्यवस्था में सुधार होता है।
      इस अवसर पर मिल्क यूनियन के चेयरमैन नरिन्दर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी दौरान किसानों का दूध प्राईवेट डेरियों ने खरीद करना बंद कर दिया था परंतु वेरका ने किसानों की दूध खरीद कर डेयरी को होने वाले भारी आर्थिक नुक्सान से बचाया है। उन्होने बताया कि पिछले दिनों वेरका की तरफ से 200 ग्राम दही कप का भाव 16 रुपए से घटा कर 15 रुपए किया गया और 2 नये उत्पाद वेरका योजना लस्सी 20 रुपए प्रति लीटर और वेरका शाही दही 400 ग्राम 32 रुपए प्रति कप शुरू किये गए हैं।
      इस मौके मिलकफैड के डायरैक्टर यादविन्दर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी दौरान किसानों की आर्थिक स्थिति को संभालने के लिए मिलकफैड पंजाब की तरफ से दूध उत्पादकों को समय पर अदायगियाँ करने के प्रयास किये गए हैं और उनको आर्थिक पक्ष से मज़बूत किया गया है।
      इस अवसर पर डायरैक्टर अजायब सिंह, डायरैक्टर रत्न सिंह, डायरैक्टर जोगिन्द्र सिंह, डायरैक्टर हरजीत सिंह, पलविन्दर सिंह, मैनेजर मिल्क पलांट प्रोक्युरमेंट गुरदेव सिंह, विजय कुमार गुप्ता, जतिन्दरपाल सिंह और मैनेजर खरीद लखबीर सिंह भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY