शिरोमणि अकाली दल को बड़ा झटका, दिग्गज नेता भाजपा में शामिल

0
20

चंडीगढ़/अमृतसर, 27 जुलाई ( राजिंदर धानिक  ) : भारतीय जनता पार्टी की जनता में बढ़ा हुआ जनाधार तथा केंद्र की मोदी सरकार की किसान हितैषी व जन-हितैषी नीतियों को देख कर कई राजनीतिक व सामाजिक के नेता अपनी-अपनी पार्टियों को अलविदा कह कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। प्रदेश भाजपा मुख्यालय, चंडीगढ़ में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के दौरान इन सभी नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलवाई गई। अश्वनी शर्मा ने इन सभी को सिरोपा देकर भाजपा परिवार में शामिल कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महासचिव जीवन गुप्ता, दयाल सिंह सोढ़ी भी उपस्थित थे।

            जीवन गुप्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा परिवार में शामिल होने वालों में शिरोमणि अकाली दल के किसान मोर्चा के सदस्य तथा प्रोग्रेसिव फार्मर नेशनल अवार्डी गुरचरण सिंह मान (बठिंडा), शिरोमणि अकाली दल फरीदकोट के उपाध्यक्ष तथा फरीदकोट कंज्यूमर ग्रिवेंसिस सैल फ़ूड सप्लाई फरीदकोट के पूर्व सदस्य बूटा सिंह, फरीदकोट से पूर्व रीजिनल चेयरममैन लायन्स क्लब तथा सोशल वर्कर एडवोकेट रंजित सिंह तथा सोशल वर्कर डॉ. अनिल कटारिया हैं।

            अश्वनी शर्मा तथा जीवन गुप्ता ने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि यह सभी लोग  भाजपा की किसान-हितैषी तथा जन-हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन्हें पार्टी में बनता पूरा मान-सम्मान दिया जायेगा। यह सभी केंद्र सरकार की नीतियों तथा पार्टी की विचारधारा से अपने-अपने इलाके के लोगों को जागरूक कर संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगें। उधर नए शामिल हुए सभी सदस्यों ने पार्टी लीडरशिप का धन्यवाद करते हुए संगठन द्वारा उन पर जताए भरोसे पर शत-प्रतिशत खरा उतरने का भरोसा दिया तथा केंद्र सरकार की नीतियों तथा पार्टी विचारधारा को जन-जन तक पहुँचा कर संगठन को और मजबूत करने का भी भरोसा दिलाया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY