भारत के करीब 275 नशा ग्रस्त जिलों में से 18 पंजाब के जिले, केंद्र सरकार ला रही है नशा मुक्त भारत प्लान : हरदीप पुरी

0
122

चार साल की नाकामियों के चलते कैप्टन खो चुके हैं अपनी विश्वसनीयता : अश्वनी शर्मा

पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए भाजपा किसी भी सीमा तक जा सकती है : अश्वनी शर्मा

 

प्रदेश भाजपा द्वारा पहली कार्यकारिणी की बैठक वर्चुअल रूप से आयोजित, पूरे पंजाब से जुड़े पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य I

 

चंडीगढ़ : 29 अगस्त (   ), भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में “आत्मनिर्भर भारत-स्वतंत्र भारत” के तहत प्रदेश कार्यकारणी की आयोजित पहली वर्चुअल बैठक भाजपा कार्यालय चंडीगढ़ में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रदेश भर से वर्चुअल रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला अध्यक्ष व पदाधिकारी शामिल हुए I प्रदेश कार्यकारिणी की इस बैठक में दिल्ली भाजपा मुख्यालय से वर्चुअल रूप से केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री सोम प्रकाश, भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ विशेष रूप से उपस्थित हुए और बैठक को संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया I इनके साथ चंडीगढ़ कार्यालय में राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री विजय सांपला, पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल, प्रदेश संगठन मंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश महामंत्री दिनेश गुप्ता, डॉ. सुभाष शर्मा, मलविंदर सिंह कंग, तीक्षण सूद, विधायक दिनेश बब्बू, अरुण नारंग भी उपस्थित हुए I इस वर्चुअल रैली के मंच का संचालन प्रदेश महामंत्री मलविंदर सिंह कंग ने किया I

अश्वनी शर्मा ने वर्चुअल बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकरियों का स्वागत करते हुए कहाकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी द्वारा विश्व-व्यापी कोरोना महामारी के दौरान देश की जनता को इस महामारी के भयानक प्रकोप से बचाने के लिए सटीक निर्णय व सही तरीके से अगुवाई करने के चलते भारत बहुत बड़े जानी व माली नुकसान से बच सका है I शर्मा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार व कैप्टन अमरिंदर सिंह को नशा मामले पर घेरते हुए कहाकि पंजाब सरकार माफिया के दबाव में चल रही है I शर्मा ने कहाकि प्रदेश में जहरीली शराब से हुई 128 लोगों की मौत का मामले को लेकर पूरे प्रान्त में भाजपा द्वारा प्रदर्शन किये जाने के बाद भी कैप्टन के कानों पर जूं नहीं रेंगी I उन्होंने कहाकि लॉक-डाउन के दौरान मोदी सरकार द्वारा भेजे गए आनाज व दालें भी जनता तक पहुँचाने में कैप्टन सरकार नाकाम साबित हुई है और इनके नेता जनता का राशन डकार गए और आज भी क्न्ग्रेसी नेताओं के घरों में प्रदेश के कई जिलों में केंद्र द्वारा भेजी गई राशन किटें बरामद हुई हैं, जिसका पर्दाफाश भाजपा के नेताओं द्वारा किया गया है I

अश्वनी शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार जनता की रक्षक नहीं बल्कि भक्षक बन कर सत्ता का दुरूपयोग कर रही है I शर्मा ने कहाकि कैप्टन सरकार के हाथ पंजाबियों के खून से रंगे हुए हैं I उन्होंने कहाकि मुख्यमंत्री के पास आबकारी व गृह विभाग दोनों हैं और कैप्टन प्रदेश में नशा रोकने में असफल सिद्ध हुए हैं, क्यूंकि कैप्टन पिछले करीब चार वर्ष से अपने महल में क्वारनटीन हुए बैठे हैं I कैप्टन ने आज तक कभी जनता की सुध नहीं ली I उन्होंने कहाकि ड्रग माफिया के साथ शराब माफिया भी पंजाब में पैर पसार चुका है I कोरोना महामारी को अवसर समझ कर शराब माफिया ने हजारों करोड़ रूपये की नकली शराब प्रदेश में बेचीं, जिसके परिणाम यह हुआ कि प्रदेश के राजस्व को 5600 करोड़ रूपये का नुकसान झेलना पड़ा I उन्होने कहाकि यह सब सत्तापक्ष और पुलिस की मिलीभगत के बिना सम्भव नहीं था I अश्वनी शर्मा ने कहाकि स्वयंम कांग्रेस के कई विधायकों व सांसदों ने इस गठजोड़ के बारे में कई बार खुलासे किये, परन्तु हैरानी की बात यह है कि इस पर कोई कारवाई नहीं की गई I प्रदेश भाजपा द्वारा भी सर्वदलीय बैठक में इस मुद्दे को कई बार उठाया गया, लेकिन कैप्टन ने फिर भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया I उन्होंने कहाकि कैप्टन का मिशन फ़तेह भी पूरी तरह फेल साबित हुआ है और कैप्टन सरकार की लापरवाही के चलते पंजाब इस वक्त बुरी तरह कोरोना की चपेट में आ चुका है और स्वास्थ्य सुविधाएँ भी फेल साबित हुई हैं I

प्रदेश महामंत्री जीवन गुप्ता द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कोरोना काल व आज पाकिस्तान व चीन के साथ बिगड़े संबंधों को लेकर कूटनितिक दूरदर्शिता अपना कर विश्व के ताकतवर देशों का समर्थन हासिल करने के लिए फैसलों की सराहना करते हुए इस संबंधी राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया गया I प्रदेश महामंत्री डॉ. सुभाष शर्मा द्वारा इस वर्चुअल बैठक में कैप्टन की निकम्मी कांग्रेस सरकार व कैप्टन अमरिंदर सिंह की नाकामियों संबंधी दूसरा राजनीतिक प्रस्ताव “कैप्टन राज-माफिया राज” भी पेश किया गया I

हरदीप पुरी ने कहाकि पंजाब का इतिहास हमेशा प्रगतिशील रहा है I उन्होंने कहाकि प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी के नेतृत्व ने भारत ने विकास की एक नई गाथा लिखी है I आज भारत आत्मनिर्भर बनने की राह पर अपनी मंजिल पाने के लिए निकल चुका है I पुरी ने कहाकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत केंद्र सरकार ने घर की महिलाओं के नाम पर घर होने की शर्त के साथ पंजाब में कैप्टन सरकार द्वारा बेघरों को नए घरों की डिलवरी बस नाम की ही की है I स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर बोलते हुए हरदीप पूरी ने कहाकि पंजाब के तीन शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किये जाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा पर्याप्त फंड जारी किये जा चुके हैं, लेकिन पजाब की कांग्रेस सरकार द्वारा इस प्रोजेक्ट में अपने हिस्से का पैसा नहीं डाला जा रहा है, जिसके चलते यह प्रोजेक्ट लटक रहे हैं I

हरदीप पूरी ने कहाकि पंजाब सरकार द्वारा सुल्तानपुर लोधी के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के लिए 271 करोड़ रूपये का खर्च बताया था, लेकिन पंजाब सरकार द्वारा अपने हिस्से का फंड रिलीज नहीं किया गया, जिसके तहत यह प्रोजेक्ट अभी भी लटक रहा है I

हरदीप पुरी ने नशे के मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहाकि 2017 के विधानसभा चुनाव में कैप्टन ने पवित्र गुटका साहिब हाथ में लेकर पंजाब से चार हफ़्तों में नशा खत्म करने की सौगंध खाई थी, लेकिन वो आज तक असफल साबित हुए हैं I उनके अपने नेता ही नशा तस्करी में संलिप्त पाए गए हैं I उन्होंने पंजाब में कांग्रेस के संरक्षित तस्करों द्वारा बेची गई जहरीली शराब से मारे गए 128 लोगों की मौत पर घर दुःख जाहिर करते हुए कहाकि कैप्टन ने अभी तक किसी भी कांग्रेसी नेता के खिलाफ किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की है, जिससे यह बात साफ़ है कि कांग्रेस खुद घर-घर नशा पहुँचाने का काम कर रही है I उन्होंने कहाकि पूरे भारत के करीब 275 नशा ग्रस्त जिलों में से 18 पंजाब के जिले हैं I उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा “नशा मुक्त भारत” के प्लान के बारे में बताते हुए कहाकि मोदी सरकार भारत को नशे से निजात दिलाने के लिए पूरा प्लान तैयार कर चुकी है और जल्द ही इसे जमीनी रूप दिया जायेगा I

हरदीप पुरी ने अमृतसर वासियों से किये गए अपने वादे को दोहराते हुए कहाकि श्री गुरु राम दास इंटरनेशनल एअरपोर्ट अमृतसर को और उन्नत व विकसित एअरपोर्ट बनाने के लिए कई कदम उठाये जा रहे हैं I उन्होंने कहाकि पंजाब की कनेक्टिवटी बाकी भारत से और मजबूत की जा रही है I

अश्वनी शर्मा के नेतृत्व में पंजाब भाजपा द्वारा कैप्टन अमरिंदर सिंह को उनकी पंजाब को नशा मुक्त करवाने की सौगंध को याद दिलाते हुए यह चेतवानी दी गई कि यदि कैप्टन व पंजाब की कांग्रेस सरकार ने इस मामले में कोई ठोस करवाई न की, तो पंजाब के युवाओं को बचाने के लिए भाजपा किसी भी सीमा तक जा सकती है I

इस अवसर पर प्रवीन बंसल, दयाल सिंह सोढ़ी, राकेश गिल, नरिंदर परमार, सुखवंत सिंह धनौला, मोना जैसवाल, भानू प्रताप, राजिंदर बिट्टा, राज कुमार अटवाल, हरविंदर सिंह खालसा, सुनीता गर्ग, शिव राज चौधरी, गुरदेव देबी, रविंदर अरोड़ा, राजेश हनी, रीना जेटली, राहुल महेश्वरी, अर्चना दत्त, जनार्दन शर्मा, मेजर गिल, राकेश गोयल, राज भाटिया आदि उपस्थित थे I

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY