-
मास्क के प्रयोग को यकीनी बनाने की जरूरत पर दिया ज़ोर
-
मुफ्त डाक्टरी सलाह के लिए डायल करो 104
-
फेसबुक पर लाइव होकर डी.सी. ने सेहत विभाग की हिदायतों पर अमल करने के लिए कहा
अमृतसर, 16 जुलाई (पवित्रजोत): शिवदुलार सिंह ढिल्लों डिप्टी कमिश्नर ने गत सांय कोविड -19 के मद्देनज़र फेसबुक्क पर लाइव बातचीत करते हुए जिला निवासियों से अपील की कि वह मास्क के प्रयोग को यकीनी बनाएं। उन्होने कहा कि मास्क के प्रयोग के साथ ही हम 80 फीसदी कोरोना महामारी से बच सकते हैं। ढिल्लों ने सेहत विभाग की तरफ से जारी हदायतों की सख़्ती के साथ पालना करें और जिला प्रशाशन को इस महामारी से बचाने में अपना योगदान देने के लिए कहा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि जिला प्रशाशन को लोगों की तरफ से पूरा सहयोग दिया गया है, जिसकी वह भविष्य में भी पूरी आशा करते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना की यह बीमारी बहुत भयानक है और सामाजिक दूरी न रखने के साथ जल्द फैलती है। इसलिए ही पंजाब सरकार ने इन सम्बन्धित हिदायतों की पालना सख्ती के साथ कराने के लिए आदेश दिए हुए हैं। ढिल्लों ने कहा कि यदि आपको बुख़ार, खासी या गले की कोई भी तकलीफ हो तो सरकार की तरफ से जारी किए गए नंबर 104 पर डायल करके निशुल्क डाक्टरी सहायता भी प्राप्त कर सकते है।
डिप्टी कमिश्नर ने आज फेसबुक्क पर लाइव होकर लोगों से अपील की कि वह पंजाब सरकार की तरफ से शुरू किये ‘मिशन फ़तह’ को सफल करें और सरकार की हिदायतों की पालना करनी यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी से बचने की सबसे बढ़िया विधि है कि हम पंजाब सरकार और सेहत विभाग की तरफ से जारी हिदायतों की पालना करें। डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी देते बताया कि प्रदेश सरकार की नई हिदायतों अनुसार जिले में किसी भी तरह के इक्कठ पर पूर्ण पाबंदी है। उन्होने कहा कि सामाजिक समागमों, शोक समागमों और अन्य इक्कठ करने पर कई नियम लागू किये गए हैं जिनकी पालना करना जिले के हर नागरिक का कर्त्वय है। उन्होने कहा कि मास्क पहनना बेहद ज़रूरी है इसके साथ एक दूसरे को संक्रमण से बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि बार-बार हाथ धोना और संभव हो तो सैनैटाईजर का इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होने कहा कि मौजूदा हालात में सावधानियां ही सुरक्षा का घेरा मज़बूत कर रही हैं। उन्होने जिला निवासी से अपील की कि वह यदि इन हिदायतों की पालना करें और करवाने में पूरी मेहनत करें तो कोरोना को हराना बेहद आसान है। डिप्टी कमिशनर के इस फेसबुक लाइव प्रोग्राम को सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में देखा और पसंद किया गया।