आज राहुल गांधी पप्पू जी पंजाब में गाडियाली आंसू बहाने , झूठ बोलने व किसानी पर राजनीति करने आ रहे हैं : चुघ
अमृतसर 4 अक्टूबर (राजिंदर धानिक) – भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने प्रैस वर्ता में कहा की पंजाब के अन्दर पंजाब के किसान को गुमराह किया जा रहा है। कैप्टन साहब 6 महीने से 7 स्टार फार्म हाउस से बाहर नही आए। नशीली शराब के कारण 100 लोग मर गए पर कैप्टन साहब ने कुछ नही किया जब दलित भाई मर रहे थे तब ना पप्पू आया ना पिंकी आई आज राहुल गांधी पप्पू जी पंजाब में गाडियाली आंसू बहाने , झूठ बोलने व किसानी पर राजनीति करने आ रहे हैं ।
चुघ ने कहा की कैप्टन साहब पंजाब पंच आब धरती का पानी , किसान का पानी ,जो एस.वाई.एल नहर का महूर्त करने श्रीमती इंदिरा गांधी आई थी तब आप चांदी की कई व बाटा देने आप वह गए थे आज आप किसान की हिमायती बने हो चांदी की कढाई व चांदी की कई इंदिरा गान्धी के साथ खडे होकर आप ने क्यो दी थी ।
चुघ ने कहा की कैप्टन साहब ने 90 हजार करेाड का किसानी कर्जा का वायदा आपने अपने मैनेफैस्टो में किया। उस वायदे के बाद 400 किसान आत्महत्या कर चुका है। किसानी कर्जा अभी तक माफ नही हुआ कब होगा ।
चुघ ने कहा की कैप्टन सरकार के मैनेफेस्टो में कहा है था कि Apmc एक्ट में बदलाव करेगें , मार्किट ओपन करेगें , मण्डी की व्यवस्था के बाद नई मण्डी चालू करेगें। अपने वायदे के बाद आपको किसान से टैक्स लेने का अधिकार नही था लेकिन आप ने मेहनती, खून पसीना बनाने वाले किसान से 3500 करोड रूप्या टैक्स हर साल का अपने इकठा किया । किसानों से टैक्स आप इकठा करते रहे है आप किसानों के हित चिंतक कैसे हुए ।