आज कोरोना से मुक्त होकर 204 लोग पहुंचे अपने घर

0
59

156 लोगों की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव
अमृतसर 1 अक्टूबर ( राजिंदर धानिक) – जिला अमृतसर में आज 156 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है और 204 लोग सेहतमंद होकर अपने घरों को वापस जा चुके हैं । इस संबंधी जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉक्टर मदन मोहन ने बताया कि इस समय जिले में 1287 एक्टिव केस हैं। उन्होंने लोगों को जागरूक करते कहा कि पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन फतेह के अधीन दी जाने वाली ही हिदायतों की पालना की जाए ताकि एक्टिव केसों के ग्राफ को कम किया जा सके । उन्होंने बताया कि अब तक 377 लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने के कारण मौत हो चुकी है और आज भी 9 व्यक्तियों की कोरोना के कारण मौत हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY