ओपन प्राइवेट पढ़ाई के साथ काम कर घर चलाने वाले बच्चों को इंसाफ़ दिलवा कर ही रहेंगे : हनी
चंडीगढ़: 9 सितंबर ( ), कोरोना महामारी मे सरकारी नियमो की पालना करते हुए पंजाब युवा भाजपा ने पंजाब भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के निर्देश पर पंजाब युवा भाजपा अध्यक्ष भानु प्रताप राणा के नेतृत्व मे पूरे पंजाब में जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नाम पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग के अंतर्गत चल रहे पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड द्वारा पूरे राज्य मे चल रहे 596 शिक्षा केंद्रो पर पड़ रहे दसवी कक्षा के 31 हज़ार छात्रों के रोके गये नतीजो को लेकर सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के लाखों दसवी के छात्रों की तरह जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नाम डी.सी. कार्यालयों में मांगपत्र सौंपे गए I इसकी संबंधी जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकरी देते हुए भाजयुमों प्रदेश प्रभारी व प्रदेश सचिव एडवोकेट राजेश हनी ने बताया कि पंजाब सरकार का पोस्ट मैट्रिक स्कोलरशिप मामले के बाद यह दूसरा मामला सामने आया है कि हर प्रकार से स्कूल एवं कालेज मे शिक्षा ग्रहण कर रहे मजबूर एवं गरीब परिवारों के विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है । जो साबित करता है कि पंजाब सरकार हर स्तर पर हर प्रकार से विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने, नौजवानों को सुविधा देने, नशाखोरी को रोकने, रोज़गार देने मे फेल साबित हो चुकी है । इसलिए कम से कम अब केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग की तरह पंजाब सरकार भी दसवी कक्षा के हर बच्चे से इंसाफ़ करे ।
राजेश हनी ने कहाकि हर कीमत पर हम पंजाब मे ओपन प्राइवेट केंद्रो मे पढ़ाई के साथ-साथ निजी मजबूरी के चलते काम कर घर चलाने वाले बच्चों को इंसाफ़ दिलवाकर ही रहेंगे । इसके लिए चाहे हमे किसी भी प्रकार का संघर्ष करना पड़े, हम पीछे नहीं हटेंगे ।