चंडीगढ़ : पंजाब मेें कोरोना संक्रमितों की बढ़ती तादाद और मौतों में लगातार हो रही बढ़ौतरी को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने नाइट कफ्र्यू व वीकएंड लॉकडाऊन में कोई राहत देने से साफ इंकार कर दिया है।
पंजाब में कोरोना संक्रमितों की मृत्यु दर 2.7 फीसदी है, जो पड़ोसी राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की मौतों के मामले में पंजाब महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक और पश्चिमी बंगाल के बाद 9वें नंबर पर है। दिल्ली को छोड़ दें तो सभी राज्य पंजाब से बड़े हैं। पंजाब में पहली सितंबर तक 1552 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।