नई दिल्ली /चंडीगढ़ : भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आई.एम. डी.) ने सोमवार को उत्तर और दक्षिणी भारत के साथ ही पूर्व -उत्तर के कई हिस्सों में अगले 3 दिनों के लिए भारी बारिश का अंदाज़ा लगाया है।
साथ ही मौसम विभाग ने कहा कि देश में अगस्त के महीने पिछले 44 साल में सबसे और ज्यादा बारिश दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि देश में अगस्त महीने में 27 प्रतिशत और ज्यादा बारिश दर्ज की गई जबकि 1 जून से 31 अगस्त तक देश में सामान्य से 10 फीसदी अधिका बारिश हुई3।