अमृतसर 22 अगस्त ( राजिंदर धानिक) – गुरु नानक देव अस्पताल में फ्रंटलाइन पर काम कर रहे नर्सिंग स्टाफ दर्जा चार लैब टेक्नीशियन लैब अटेंडेंट क्लर्क वह ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी जो भी करो ना महामारी के दौरान ड्यूटी करते हुए करोना पॉजिटिव हुए हैं उन कर्मचारियों का आज अलग-अलग वार्डो में जाकर यूनियन द्वारा हालचाल जाना गया और हौसला अफजाई की गई और उम्मीद की गई की डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ दर्जा चार स्टाफ की टीम द्वारा जल्द ही इन कर्मचारियों को ठीक करने की कामना की गई और जो भी करोना महामारी के दौरान योद्धा ने गुरु नानक देव अस्पताल में 12 से अधिक हमारे डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ लैब टेक्नीशियन लैब अटेंडेंट दर्जा चार क्लर्क मल्टी टास्क वर्कर दाखिल हुए मरीजों में वरिंदर कुमार सिकंदर दर्जा चार राजेश कुलदीप सिंह व अन्य नर्सिंग स्टाफ आदि गुरु नानक देव अस्पताल में दाखिल हैं और कुछ कर्मचारी जितेंद्र कुमार मधु लक्ष्मी होम क्वारंटाइन हुए हैं। यूनियन द्वारा मांग की गई है कि सरकार ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को जल्द ही बिना किसी शर्त रेगुलर करें और पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करके बेसिक पे पर काम कर रहे नर्सिंग स्टाफ को पूरा वेतन दे। पे कमीशन की रिपोर्ट और दिए कि रहती कि जल्द जारी की जाए। इस दौरान नर्सिंग यूनियन के प्रधान नरेंद्र बुट्टर लखविंदर कौर प्रेमचंद नरेंद्र सिंह जतिन शर्मा जसपाल सिंह गुरविंदर सिंह लाठी आदि मौजूद थे