स्वीप गतिविधियों के तहत वोट बनाने के लिए माइग्रेट लेबर को किया जागरूक

0
40
अमृतसर 21 अगस्त ( पवित्र जोत) – देश और दुनिया में कोविड-19 की महामारी के चलते सावधानियां बरत तोते हुए जिले में चलाई जा रही गतिविधियों के साथ-साथ नौजवानों ट्रांसजेंडर एन आर आई और माइग्रेट लेबर को लोकतंत्र में वोट की अहमियत के बारे में जानकारी देने के लिए जिले में स्वीप गतिविधियां चलाई जा रही हैं।
इस संबंधी जानकारी देते हुए चुनाव तहसीलदार राजेंद्र सिंह ने बताया कि माननीय मुख्य चुनाव अवसर पंजाब चंडीगढ़ द्वारा जारी आदेश और माननीय जिला चुनाव अफसर कम डिप्टी कमिश्नर की अगुवाई में जिले में वोटरों को जागरूक करने के लिए आज स्वीप गतिविधियों के तहत दगुरूजी में माइग्रेट लेबर को वोट बनाने के लिए जागरूक किया गया उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति की आयु 11 2020 को 18 साल या उससे अधिक है और अभी तक बतौर वोटर रजिस्टर्ड नहीं है   www.nvsp.in  पर लॉगिन करके अपनी वोट बनाने के लिए फॉर्म 6 पूरा करके अप्लाई कर सकता है इस दौरान उनके द्वारा माइग्रेट लेबर को इस प्रोग्राम से अवगत करवाने के लिए माइग्रेट लेबर तक पहुंच कर उनको भारत चुनाव कमीशन के प्रोग्राम से अवगत भी करवाया गया। इस मौके सौरभ खोसला चुनाव कानूगो भी मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY