डाक्टर मनन आनंद का हुआ सम्मान

0
32
डा. मनन आनंद का सम्मान करते हुए प्रधान गुरिन्दर मट्टू, गुरप्रीत सिंह रियाड़, हरसंगीत सिंह, गुरिन्दर सिंह महरोक, हरजिन्दर सिंह व अन्य।

श्वासों की उम्मीद होता है डाक्टरः समाज सेवक मट्टू

अमृतसर, 1 अगस्त (पवित्रजोत): आज मान बेटियाँ पर समाज भलाई सोसाईटी (रजि.) अमृतसर की तरफ से अमृतसर के प्रसिद्ध डाक्टर मनन आनंद को सम्मानित करते प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने कहा कि जब बात मानवीय तंदरुस्ती की या किसी भी तरह की छोटी मोटी बीमारी की चलती है तो झटपट ही ध्यान डाक्टर की तरफ फिर जाता है। इस का कारण शायद डाक्टर पर भरोसा और उस की तरफ से तनदेही के साथ किया जाता ईलाज होता है, बहुत से लोग डाक्टर को ईश्वर का दूसरा रूप कहते हैं परन्तु आज डाक्टर मनन आनंद अच्छे डाक्टरों की मिसालों में से ही एक उत्तम मिसाल हैं। पिछले दिनों उन्होंने गाँव बोहलिया, तहसील अजनाला में एक गरीब परिवार की औरत वीरो जोकि बहुत गरीब थी उस औरत को अजनाला से मास्टर कैडर यूनियन के सरपरस्त गुरप्रीत सिंह रियाड़ ने समाज सेवीं मान धीयां और समाज भलाई सोसायटी अमृतसर के प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू के साथ संपर्क करके डा. मानन आनंद के ध्यान में लाया। डाक्टर मनन ने वीरो का फ्री इलाज किया और एक पैसा भी नहीं लिया वीरो जोकि हार्ट में बलोकज़ की मरीज़ थी। डा. मनन ने वीरों को 3 स्टंट डाल कर तंदरुस्त किया है। इस कार्य के चलते डा. मनन का सम्मान किया गया। डा. मनन ने मान धीयां और संस्था के सदस्यों का धन्यवाद किया। इस मौके गुरप्रीत सिंह रियाड़ सरप्रस्त मास्टर कैडर यूनियन पंजाब, गुरिन्दर सिंह महरोक महासचिव खालसा कालेज ग्लोबल ऐलूमनी, सदस्य हरजिन्दर सिंह रियाड़, एडवोकेट हरसंगीत सिंह, प्रताप सिंह साबा, कंवलजीत सिंह और अमनदीप सिंह मौजूद थे। आखिर में डा. मनन आनंद ने कहा कि वह डाक्टरी पेशी के साथ-साथ समाज सेवीं कार्यों में हिस्सा डाल कर ख़ुशी महसूस करता हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY