दानी सज्जनों को रैड क्रास की मदद करने की की अपील
अमृतसर, 30 जुलाई (पवित्रजोत): डिप्टी कमिश्नर शिवदुलार सिंह ढिल्लों की तरफ से गत सांय फेसबुक्क और अपने लाइव सैशन दौरान ज़िला निवासियों को अच्छी ख़बर देते बताया कि रविवार वाले दिन भी राखी के पवित्र त्योहार को मुख्य रखते हुए हलवाईयों की दुकानों खुली रहेंगी। ढिल्लों ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से कोरोना महामारी से बचने के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे हैं और हम सभी का फ़र्ज़ बनता है कि सेहत विभाग की तरफ से दीं गई सावधानियों को अपना कर इस महामारी से अपने आप और परिवार को सुरक्षित रखें।
फेसबुक्क लाइव सैशन दौरान डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एस.एम.एस. को ज़िंदगी का अनुभव बनाना चाहिए। उन्होने कहा कि एस का अर्थ सोशल डिस्टैंस, एम का अर्थ मास्क और एस का अर्थ सैनेटाईजेशन है। उन्होने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस महामारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करनें, घर से बाहर निकलने समय मास्क का प्रयोग और अपने हाथों को बार-बार सैनीटाईज करना है। ढिल्लों ने कहा कि जिस व्यक्ति को बुख़ार, खाँसी, ज़ुकाम, छाती में दर्द आदि हो तो उसे तुरंत अपने नज़दीकी अस्पताल से जांच करवानी चाहिए। उन बताया कि सरकार की तरफ से कोरोना के टैस्ट मुफ़्त में किये जाते हैं और सेहत विभाग की तरफ से प्रत्येक मुहल्ले में मोबाईल टेस्टिंग वैनों के द्वारा लोगों के टैस्ट किये जाते हैं।
ढिल्लों ने हलवाईयों को कहा कि वह राखी वाले दिन अपने ग्राहकों को मुफ़्त में मास्क बांटे जाएं जिससे इस पर्व पर बहन भाई की सुरक्षा हो सके। ढिल्लों ने बताया कि मास्क के प्रयोग के साथ ही हम 80 प्रतिशत से ज़्यादा इस महामारी से बच सकते हैं। उन्होने बताया कि 90 प्रतिशत से अधिक लोग सेहत विभाग की तरफ से दीं गई सावधानियॉ की पालना कर रहे हैं परंतु अभी भी कुछ इस महामारी से लापरवाही इस्तेमाल कर रहे हैं जो मानवता के लिए घातक साबित हो सकता है।
डिप्टी कमिश्नर ने कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों से अपील की कि वह अपना प्लाज्मा दान करें जिससे इसके साथ कई कीमती जानें को बचाया जा सकता है। उन्होने कहा कि घरों में अपने बुज़ुर्गों का ख़ास तौर पर ध्यान रखा जाए और इस महामारी का कोई लक्षण दिखाई देने पर हेल्पलाइन नं: 104 और डाक्टरी सलाह के लिए सकती है।
ढिल्लों ने दानी सज्जन से अपील की कि ज़रूरतमंदों की सहायता के लिए रेड क्रास में अपना योगदान डालने जिससे जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद की जा सके। उन्होने बताया कि रेड क्रास के खाता नं. 50100348358119 और आई.एफ.एस.सी. कोड एच.डी.एफ.सी0001359 पर अपना योगदान डाल सकते हैं। उन्होने बताया कि रेड क्रास को दी राशि पर इनकम टैकस से छूट भी प्राप्त होती है।