अमृतसर, 19 जुलाई (पवित्रजोत): पंजाब सरकार की तरफ से साहिब श्री गुरू तेग बहादुर जी के 400 साला प्रकाश पर्व सबंधी ऐलाने गए कार्यक्रम अनुसार गुरू नानक देव यूनिवर्सिटी के इतिहास विभाग द्वारा श्री गुरू ग्रंथ साहिब अध्ययन केंद्र के सहयोग के साथ आन-लाईन क्विज़ कार्यक्रम करवाया गया। इतिहास विभाग के प्रमुख अमनदीप बल ने बताया कि प्रोफैसर डा. हरनीत कौर के नेतृत्व में बनाऐ गए इस प्रशनोतरी मुकाबलो में 900 के करीब बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। यह सभी विद्यार्थी यूनिवर्सिटी कैंपस और मान्यता प्राप्त कालेजों में से शामिल हुए थे। उन्होने बताया कि प्रशोनतरी मुकाबले भी गुरू साहिब के जीवन, शिक्षा, सिद्धांत और वाणी पर ही केन्द्रित थी।
उन्होने बताया कि डा. शेफाली, डा. भरतबीर और डा. मोहब्बत सिंह की तरफ से बड़े ही योजनाबद्ध ढंग के साथ करवाए गए इस मुकाबले में से बीबीके डीएवी कालेज की छात्रा सवीटी पहले स्थान पर रही, जबकि गुरू नानक स्टडी विभाग का विद्यार्थी दीदार सिंह दूसरे स्थान पर रहा। फतेहगड़ चूड़िया के पंडित मोहन लाल एस.डी. कालेज का विद्यार्थी शुभकरमन सिंह इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहा। उन्होने कहा कि भविष्य में ही हम गुरू साहिब के शताब्दी समागम सबंधी अलग-अलग तरह के प्रोग्राम बनाएंगे, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियां गुरू साहिब के जीवन से प्रेरणा ले सकें।