अमृतसर में हुआ कोरोना ब्लास्ट, 1 की मौत, 23 नये मामले आए

0
75

अमृतसर, 16 जुलाई (पवित्रजोत): अमृतसर में गुरूवार को 23 कोरोना पॉजिटिव मामले आने और 1 कोरोना मरीज़ की मौत हो जाने के साथ जहाँ जिला प्रशासन और सेहत विभाग की मुश्किलें बढ़ गई है वहीं लोगों में भी दहशत का माहौल है।
सिवल सर्जन कार्यालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक शहर के अलग-अलग इलाकों छेहर्टा, चब्बा, डैम गंज टाऊन, जसपाल नगर, शास्त्री नगर, मजीठा रोड, ओठियां, कृष्णा नगर, हाथी गेट, कृष्णा गली, न्यू आज़ाद नगर कोट खालसा, पुलिस लाईन, तूत वाला बाज़ार, वृन्दावन इंकलेव, सर्कुलर रोड, राजीव गांधी नगर, रख रविदास पुरवाई, लक्कड़ मंडी, भगतांवाला और वेरका से 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाया गया है। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए मरीज़ों के संपर्क में आने के साथ रघुनाथ पुरा से 1 और शरीफपुरा से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ पाए गए हैं। इसके साथ ही सुल्तानविंड रोड गोबिंद नगर के रहने वाले 75 वर्षीय प्यारा सिंह की कोरोना के चलते मौत हो गई है।
अमृतसर जिले में अब तक आए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या 1170 हो गई है जिनमें से 955 मरीज़ों को ठीक होने उपरांत छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है और फ़िलहाल कोरोना के 156 एक्टिव केस हैं। इसके इलावा अमृतसर में कोरोना के साथ मरने वालों की संख्या 59 पहुँच गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY