अमृतसर, 30 जून (आकाशमीत): अमृतसर में कोरोना का कहर निरंतर जारी है। मंगलवार को अमृतसर में कोरोना वायरस के 12 नये मरीज़ सामने आए हैं जबकि कोरोना वायरस के चलते 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
सिवल सर्जन कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग क्षेत्रों फतेहगढ़ साहिब, अजनाला, अटारी, हरगोबिंद एवीन्यू, भगतांवाला, जंडियाला से कोरोना से सबंधित 1-1 जबकि मजीठा रोड़ और तरनतारन रोड़ से 2-2 मरीज सामने आए हैं। इसके इलावा पहले से ही कोरोना पाजीटिव पाए जा चुके मरीजों के सम्पर्क में आने से वृंदावन इंक्लेव व हरगोबिंद एवीन्यू से 1-1 कोरोना का मरीज पाया गया है। इसके साथ ही फरैंड्स कालोनी के रहने वाले 60 वर्षीय निर्दोश कुमार और गेट खजाना के रहने वाले 78 वर्षीय मदन मोहन कोरोना की बीमारी के चलते मौत का शिकार हुए हैं।
जारी रिपोर्ट के मुताबिक अब तक अमृतसर में अब तक कोरोना वायरस से सबंधित कुल 957 मरीज सामने आएं हैं, जिनमें से 750 मरीजों को ठीक होने के पश्चात अस्पताल से छुट्टी देकर अपने घरों को भेज दिया जा चुका है और अब अमृतसर के विभिन्न अस्पतालों में 114 मरीज उपचाराधीन है जबकि 50 मरीजों को होम क्वारंटाईन किया हुआ है। इसके साथ ही अमृतसर जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 43 हो गई है।