मकान न खाली करने पर मालिक मकान द्वारा किरायेदारों पर दागी गोली

0
51

अमृतसर 4जून ( पवित्रजोत):-एक तरफ जहां कारोना वायरस ने अपना कहर जमा रखा है तो वहीं दूसरी तरफ कारोना वायरस ने अपनी महामारी के चलते लोग ना मुराद बीमारी को हलके से ले रहे है जिस के चलते पंजाब सहित देश के अन्य राजयो मे रोज़ाना हज़ारो कारोना पोसिटिव मरीज़ आने से भारत मे ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है।कारोना के चलते गैर कानूनी कार्यो मे भी इज़ाफ़ा हो रहा है , जिस के चलते आपसी विवाद, लूटमार मकान मालिकों व किरायेदारों सहित अन्य झगड़ूो ने पुलिस की सिरदर्दी तेज कर दी है। अमृतसर स्तिथ इलाका सुल्तानविंड रोड में रहने वाले किरायेदारो की तरफ से किराया न देने पर मालिक मकानों द्वारा काफी रोष पाया जा रहा है जिसको लेकर मालिक मकान और किरायेदारों के बीच में झड़प हो गई जिसमें चलते मालिक मकान द्वारा किरायेदारों पर गोली चलाई गई। इस मौके पर पुलिस की जानकारी के मुताबिक मालिक मकान किराएदार से किराया वसूल करने के लिए लड़ रहा था जिसको लेकर किराएदार और मालिक मकान में आपस में झड़प हो गई और मालिक मकान ने किराएदार पर गोलीया चला दी जिसको घटना की जानकारी मिलते ही थाना बी डिवीजन पुलिस स्टेशन से पुलिस मोके पर पहुंची। इस अवसर पर एसीपी जसवीर सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस इस समय मामले की जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके तहत कार्रवाई की जाएगी

नई ताज़ा खबरो के लिए यू टूयब पर हमें सबस्क्राइब करे https://youtu.be/vacQJiQOpd4

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY