मजदूर को उतारने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
अमृतसर, 1 जून (अकाशमीत) अमृतसर बस स्टैंड के करीब बिजली के हाई वोल्टेज टावर पर प्रवासी मजदूर के चढ़ने के उपरांत प्रशासन में भागदौड़ का माहौल बन गया। टावर पर चढने वाला प्रवासी मजदूर कुछ सप्ताह पहले भी इसी इलाके के टावर पर चढ़ गया था जहां पर फायर ब्रिगेड तथा कमांडों की सहायता से उसे सही सलामत नीचे उतार लिया गया था। मगर किन्ही हालातों के चलते वही मजदूर सोमवार दोपहर को टावर पर चढ़ता हुआ बिल्कुल ऊपर तक पहुंच गया। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मजदूर को उतारने के लिए लगे हुए हैं। प्रवासी मजदूर के टावर पर चढ़ने का समाचार मिलने के बाद बिजली विभाग द्वारा हाई वोल्टेज तारों में आने वाले करंट की सप्लाई को बंद कर दिया गया। फायर ब्रिगेड, सेहत विभाग तथा स्पैशल कमांडों द्वारा टावर पर चढ़े व्यक्ति को उतारने के लिए रैसक्यू आप्रेशन शुरू कर दिया गया। इस अवसर एडीसीपी हरपाल सिंह, एसीपी सुशील शर्मा सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे।