सुपर सक्कर मशीनों के जरिए मेयर ने की डी-सिलटिंग कार्य की शुरूआत

0
129
रीबन काटकर डीसिल्टिंग कार्य की शुरूआत करते हुए मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू व अन्य।

अमृतसर, 1 जून (अकाशमीत) मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू द्वारा कचहरी चौंक से रामतीर्थ रोड की ओर जाते रास्ते कैंट रोड पर सुपर शक्कर मशीन के जरिए 80 लाख रुपए की लागत के साथ सीवरेज की डी-सिलटिंग के कार्य का उद्घाटन किया गया। इसके साथ जहां रामतीर्थ रोड, कैंट रोड आदि के इलाको के सीवरेज की डी-सिलटिंग होगी वहीं शहर के समूचे माल रोड, मदनमोहन मालविया रोड और सिवल लाईन के अधिकतर इलाकों के निवासियों को इसका फ़ायदा पहुंचेगा। इस अवसर पर मेयर रिन्टू ने कहा कि इस समय वेस्ट और ईस्ट विधानसभा हलकों में डी-सिलटिंग का कार्य करवाया जा रहा है और आज इस काम की शुरुआत उत्तरी विधान सभा हलके से की गई है। उन्होंने कहा कि शहर के हर इलाके में सीवरेज की डी-सिलटिंग का कार्य शत प्रतिशत करवाया जायेगा, जिस पर तकरीबन 13-14 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। उन्होने कहा कि अंदरूण शहर में छोटी सुपर-शक्कर मशीनों के साथ डी-सिलटिंग का काम करवाया जायेगा। स्मार्ट सिटी अधीन 66 करोड़ रुपए की लागत के साथ अन्दरूण शहर में पीने वाले पानी और सीवरेज प्रणाली का प्रबंध निर्धारण किया गया है। उन्होने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशों अनुसार मैनुअल तरीकों के साथ सीवरेज सफ़ाई के काम पर रोक लगाई गई है परन्तु नगर निगम, अमृतसर मुलाजिमों को सीवरेज में उतरे बिना सीवरेज की सफ़ाई का विशेष कर प्रबंध कर रही है। उन्होने कहा कि कोरोना वायरस की रोकथाम और जरूरतमन्दों को सहूलियत देने के लिए पार्षद और अधिकारी-कर्मचारी दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। उन्होने कहा कि अब समय है कि शहर में लम्बित पड़े विकास कार्य युद्ध स्तर पर करवाए जाएं इसी कारण हर वार्ड में विकास के कामों की झड़ी लगा दी गई है। मेयर ने कहा कि विकास के कामों को बिना रुकावट सफल किया जायेगा जिसके लिए फंडो की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि वह कोरोना वायरस जैसी महामारी से बचाव के लिए सरकार की हिदायतों का पालन करें और सामाजिक दूरी बनाकर रखें और शहर को साफ़-स्वच्छ और हरा भरा रखने में नगर-निगम का सहयोग दें।
इस मौके पर पार्षद हरपन औजला के अतिरिक्त संजीव टांगरी, विजय उमट, निगरान इंजीनियर अनुराग महाजन, कार्यकारी इंजीनियर विजय कुमार और एस.डी.ओ, जे.ई. आदि मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY