पंजाब बचाने के लिए अकाली कांग्रेसी लुटेरों को कुर्सियों से दूर करना है:- मीत हेयर

0
29

ऐलान करने के लिए ही मशहूर हैं ऐलान मंत्री चन्नी:- कुंवर विजय प्रताप सिंह

अमृतसर 29 नवंबर (पवित्र जोत) : आम आदमी पार्टी (आप) के ‘पंजाब यूथ प्रधान बरनाला से एमएलए गुरमीत सिंह मीत हेयर अमृतसर हलका उत्तरी से आप’नेता पूर्व IG कुंवर विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में स्थानीय एम के गार्डन में जनसभा ‘एक मौका केजरीवाल को’ के अंतर्गत हलका उत्तरी में पहुँचे। इस मौके उनका भव्य स्वागत ज़िला अमृतसर की लोक सभा इंचार्ज सरदार इकबाल सिंह भुल्लर, जिला प्रधान शहरी मैडम जीवनजोत कौर,पंजाब जोइंट सचिव अशोक तलवार,ज़िला सचिव प्रभबीर सिंह बराड़,हल्का दक्षिणी इंचार्ज डा. इन्दरबीर सिंह निज्जर,मशहूर अदाकार अरविन्दर भट्टी,गुलज़ार सिंह बिट्टू,राजिन्दर पलाह,हलका पच्छमी के आगू ADC राकेश कुमार,डा.जसबीर सिंह संधू,राजीव भक्त,रवीन्द्र हंस, प्रदीप सिंह तेजी,ज़िला यूथ प्रधान भगवंत सिंह कवल, यूथ सचिव दीक्षित धवन और अनेकों आदरणीय साथियों की तरफ से किया गया। हलका उत्तरी के भारी जलसा ने आने वालों चुनाव को देखते हुई आम आदमी पार्टी की पंजाब में बन रही सरकार और हलके में कुंवर विजय प्रताप सिंह की जीत की तरफ स्पष्ट संदेश दे दिया है।
पंडाल में बैठे लोगों को संबोधन करते गुरमीत सिंह मीत हेयर ने कहा कि पंजाब को अकालियों और कांग्रेसी नेतावा ने दोनों हाथों लूटा है परन्तु अब समय है कि पंजाब में नयी सरकार आम आदमी पार्टी को मौका दिया जाये। उन्होंने कहा कि सुखबीर बादल ने पंजाब को लूट कर दिल्ली में अपना होटल बनाया है जिसका किराया 3500 रुपए से ले कर तीन लाख रुपए है  सुखबीर बादल ने कोई हल नहीं जोता उसने पंजाब की जनता को लूट कर बनाया है। पंजाब में कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चन्नी की तरफ से लोगों के साथ रोज़ नये नये झूठे वायदे किये  जा रहे हैं 70 सालों से सत्ता पर काबिज़ अकाली कांग्रेसी वर्करों को लुटेरों को कुर्सियों से दूर करना है।
इस मौके कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अपने संबोधन दौरान कहा कि आपको कौन लूटता आ रहा है मेरे से अधिक आप जानते हो। उन्होंने कहा केजरीवाल की तीसरी गारंटी 18 साल से ऊपर घर की हरेक औरत को हर महीने नकद मिलेंगे 1000 रुपए की गारंटी के साथ पंजाब की महिलाएं में ख़ुशी की लहर दौड़ रही है।  उन्होंने कहा कि यह गारंटी किसी ख़ास एक वर्ग के लिए नहीं है बल्कि पूरे पंजाब की माताओं और बहनों के लिए और हर वर्ग की महिलाएं को दी गई है।  कुंवर विजय प्रताप सिंह जी ने भरोसा देते हुआ कहा कि यह जो ऐलान अरविन्द केजरीवाल की तरफ से किया गया है यह महिलाएं को दीं जा रही  हैं, और हरेक औरत को मिलने वाले 1000 रुपए औरतें को पहले से मिल रही मासिक बुढापा पैंशन, विधवा पैंशन, अपंग पैंशन या निर्भरता पैंशन से अलग होगा। इस मौके ज़िला इवेंट इंचार्ज जगदीप सिंह,सतविन्दर सिंह जौहल,ज़िला मीडिया इंचार्ज विकरमजीत विक्की,जगजीत सिंह जैकी,ब्लाक इंचार्ज मुखविन्दर सिंह,सुनील कुमार,पंकज महाजन,मोती लाल, शिवानी, शिवानी शर्मा,हरपरीत बेदी, रिपी,  विक्रम सिंह,ममता,सुषमा रानी, गणेश देवी,पूजा, बिमला,राजिन्दर कौर   और भारी संख्या में वालंटियर मौजूद थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY