अमृतसर,16 नवंबर (पवित्र जोत)- पाकिस्तान स्थित श्री गुरू नानक देव जी की चरण छू प्राप्त ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहब कोरीडोर का रास्ता एक बारी फिर दोबारा खोलने और गुरू नानक नाम लेवा संगतों में खुशी की लहर है। गुरू नगरी श्री अमृतसर में देश -विदेशो से आने वाली संगतें डेरा बाबा नानक के करीब लगती पाकिस्तान – हिंदुस्तान की सरहद के रास्ते गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के श्रद्धा के साथ दर्शन करेंगी।
श्री करतारपुर कोरीडोर का रास्ता खोलने पर सिख स्टूडैंट्स फैडरेशन मेहता के प्रधान अमरबीर सिंह ढोट की तरफ से खुशी का प्रगटावा करते समूह संगतों को बधाई दी गई। देश से बिछड़े गुरूधामों के साथ संगत के जुड़ने उपरांत संगतें गुरू -घर के दर्शन करके निहाल होंगी वहां गुरुद्वारा साहिब के पवित्र दर्शन करके अपना जीवन सफल करेंगी। ढोट ने कहा कि पिछले कई महीनों से करोना महामारी के चलते भारत की सरकार की तरफ से श्री करतारपुर कोरीडोर को बंद कर दिया गया था। उन्होंने दोनों देशों की सरकारो से अपील करते कहा कि गुरूघर जाने वाली संगतों के आने -जाने के प्रबंधों, मर्यादा और सहूलतों का पूरा ध्यान रखा जाये। गुरू घर के दर्शनों के लिए आने और जाने के समय की प्रक्रिया को भी आसान बनाया जाये।