सेवा मुक्त पटवारी / कानूगो को सेवा मुक्ति के बाद फिर पटवारी लगाना पड़े हुए लिखे बे-रोज़गार के साथ बेइन्साफ़ी: —कुलवंत सिंह डेहरीवाल

0
46

अमृतसर 24 अगस्त (पवित्र जोत) : पंजाब सरकार ने  नौजवानो को घर घर रोज़गार का लारा लगा कर धोखा के साथ सता संभाली। यह बात तब सिद्ध हुई जब पंजाब सरकार की तरफ से पहले से ही पैंशन ले रहे सेवा मुक्त पटवारियों और कानूगो के पास से फिर ठेके पर पटवारी लाने के लिए आवेदनपत्र की माँग कर ली। जिसकी, दी रैवीन्यू पटवार यूनियन और दी रैवीन्यू कानूगो एसोसिएशन सख़्त निंदा करती है। प्रैस को जानकारी देते हुए पटवार यूनियन के ज़िला प्रधान कुलवंत सिंह डेहरीवाल ने बताया कि संगठन को पूर्ण यकीन है कि यह हमारे सीनियर साथी बहुत बुद्धिमान हैं वह बेरोज़गार नौजवानों का हक नहीं छीनेंगे और हमारे सघंर्ष को कमजोर करने वाली सरकार की इस चाल को कामयाब भी नहीं होने देंगे। संगठन 3000 हज़ार पटवारियों की पक्की भारती की माँग कर रही थी। सरकार ने हमारे सघंर्ष को कमज़ोर करने के लिए 1766 सेवा मुक्त पटवारी ठेके पर ही रखने लगी जिनकी उम्र की उप्परी हद 64 साल तक मान ली। हैरानी की हद तब न रही जो बेरोज़गार नौजवान नव -नियुक्त पटवारी भर्ती किये हैं उनको सिर्फ़ 10300 /- रुपए और जो सेवा मुक्त पहले पैंशन भी ले रहे हैं उनको 25000 /- रुपए। अगर सरकार ने यह ठेके पर भारती बंद न की तो संघर्ष ओर तीखा किया जायेगा। जिसके साथ आम लोगों की होने वाली परेशानी की ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY