20बिस्तरों का जँचा -बच्चा सेहत संभाल केंद्र बनाने का ऐलान
कोरोना दौरान इलाको में सेवाएं निभाने वाले सेहत कर्मियों का भी किया सम्मान
अमृतसर, 22 अगस्त ( राजिंदर धानिक ) रक्षा बंधन के मेले मौके पंजाब सरकार की तरफ से श्री गुरू तेग़ बहादुर साहिब जी के इतिहासक गुरद्वारा श्री दरबार साहिब में नतमस्तक होने आए सेहत मंत्री पंजाब बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से किये गए वायदे मुताबिक बाबा बकाला साहिब को ग्राम पंचायत से नगर पंचायत का दर्जा दे दिया गया है और इस बाबत नोटिफिकेशन भी बीते दिन जारी किया जा चुका है। उन्होंने अस्पताल में सेहत कर्मियों और इलाके के मोहतबरों के साथ विचार सांझे करते इस इतिहासिक मौके बाबा बकाला साहिब के सिवल aस्पताल में माताओं और छोटे बच्चों की सेहत संभाल के लिए 20 बिस्तरों का जँचा -बच्चा सेहत संभाल केंद्र बनाने का ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि इलाके की माँग को ध्यान में रखते हुए यहाँ के पास के बड़े कस्बे रईआ में भी चल रहे सेहत केंद्र का नव -निर्माण किया जायेगा। उन्होंने इस मौके करोना संकट दौरान इलाके में सेहत सेवाएं देने वाले सेहत कर्मियों का सम्मान भी किया।
सिद्धू ने सेहत कर्मियों की तरफ से निभाई सेवाओं की प्रशंसा करते कहा कि आपकी वजह से पंजाब देश भर के उन राज्य की कतार में खड़ा है, जहाँ करोना दौरान लोगों को हर तरह की सेहत सुविधा मिलती रही। उन्होंने बताया कि मुख्य मंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में पंजाब के लिए किये गए प्रबंधों की बदौलत आक्सीजन का भंडार ख़त्म नहीं हुए और हम केवल पंजाब ही नहीं बल्कि इसके पास के राज्यों ख़ास कर दिल्ली से आए लोगों का इलाज भी करते रहे। इस मौके बोलते विधायक संतोख सिंह भलाईपुर ने जहाँ सेहत मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू की तरफ से इलाके को राखी मौके दिए तोहफों के लिए धन्यवाद किया, वहां बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में ब्यास में जल्दी ही नयी आई. टी. आई. बनाई जायेगी, जहाँ बच्चों को तकनीकी शिक्षा के रोज़गार के मौके प्रदान किये जाएंगे। इस दौरान सिद्धू और भलाईपुर ने गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब में माथा टेक कर पंजाब सरकार की तरफ़ से श्रद्धा भेंट की। इस मौके अन्य के इलावा एस डी एम सुमित मुद्ध, सिवल सर्जन डा. चरनजीत सिंह, एस एम ओ नवीन भाटिया, चेयरमैन बलकार सिंह बल, चेयरमैन गुरदयाल सिंह ढिल्लों, चेयरमैन निरवैल सिंह, चेयरमैन इन्द्रजीत सिंह, सरपंच सरबजीत सिंह संधू, प्रधान अरजनबीर सिंह सराय, सरपंच नरिन्दर सिंह, सरपंच बलविन्दर सिंह, सरपंच दलबीर सिंह, ब्लाक समिति नवपड्डा और ओर आदरणिय भी उपस्थित थे।