अब घर बैठे ही ई -संजीवनी ओ.पी.डी. राष्ट्रीय टैलीकनसलटेशन सेवा का लाभ लो: सिवल सर्जन डा चरनजीत सिंह

0
30

अमृतसर 12 अगस्त (राजिंदर धानिक): पंजाब सरकार की तरफ से लोगों की सेहत सहूलतों के लिए नया प्रयास किया गया है, जिसके द्वारा आम जनता अब घर बैठे ही ई संजीवनी ओ.पी.डी. राष्ट्रीय टैलीकनसलटेशन सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस सम्बध में सिवल सर्जन अमृतसर डा चरनजीत सिंह की तरफ से एक पोस्टर रिलीज किया गया। इस मौके पर जानकारी देते सिवल सर्जन अमृतसर डा चरनजीत सिंह जी ने बताया कि इस सेवा द्वारा एक साधारण जैसे तरीको के साथ अपने मोबायल फ़ोन या लैपटोप के द्वारा घर बैठे ही स्त्री रोगों की ओपीडी और जनरल ओपीडी की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।इस सेवा का प्रसार करने के लिए और लोगों को जागरूक करने के लिए यह पोस्टर काफ़ी मददगार साबित होगा। यह जागरूकता भरपूर पोस्टर शहर की सभी सेहत संस्थाओं में लगाया जायेगा। इस अवसर पर सहायक सिवल सर्जन डा अमरजीत सिंह, डी.ऐच.ओ. डा भारती धवन, ज़िला ऐपीडिमोलोजिस्ट डा मदन मोहन, डा करन मेहरा, डिप्टी ऐम.ई.आई.ओ. अमरदीप सिंह और बलजिन्दर कौर उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY