समाज सेवक मट्टू ने डी.ई.ओ.को सौंपा 1 लाख 3हज़ार 209 हस्ताक्षरों वाला पत्र

0
24

भ्रूण हत्या ख़िलाफ़ “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम 2013 में’शुरू की हस्ताक्षर मुहिम

अमृतसर 24 जुलाई ( पवित्र जोत) समाज सेवा के क्षेत्र’में विलक्षण पहचान बना चुकी ” मान धियां और समाज भलाई सोसायटी (र) अमृतसर के प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ( इंडिया बुक्क रिकार्ड होल्डर) ने आज बीते समय की प्राप्तियाँ और भविष्य’में की जाने वाली गतिविधियों पर रोशनी डालती एक विशेष दसतावेज़ी रिपोर्ट ज़िला शिक्षा अफ़सर सतिन्दरबीर सिंह को सौंपी, जिसको डी.ई.ओ.ने बहुत संजीदगी और सुहिरदता के साथ देखा और खुशी और संतुष्टि का प्रगटावा करते मट्टू को इंडिया बुक्क आफ रिकार्ड और भारत के 100 टोपर भारतियों में 51वें स्थान प्राप्त करने पर बधाई देते पीठ थपथपाई और आगे इस बुरायी का डट कर सामना करने का हौसला भी दिया। रिपोर्ट’में प्रधान गुरिन्दर सिंह मट्टू ने भ्रूण हत्या ख़िलाफ़ “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहिम के अंतर्गत स्कूल स्तर’पर जागरूकता पैदा करने के लिए शुरू की हस्ताक्षर मुहिम में सरकारी और ग़ैर -सरकारी 148 स्कूलों -कालेजों के नौजवान लड़के – लड़कियाँ की तरफ से किये गए 1लाख 3हज़ार 209 हस्ताक्षरों बारे जानकारी दी l आखिर में डी.ई.ओ सतिन्दरबीर सिंह ने मट्टू के समाज भलाई के कामों की प्रशंसा करते कहा कि लड़कियाँ को पढ़ाई और खेल में उत्साहित करना एक बढ़िया प्रयास है। इस में शैक्षिक संस्थायों के इलावा सरकारी और ग़ैर सरकारी समाज सेवीं संगठन और सभा सोसायटितबभी अपना योगदान डाले।आख़िर में समाज सेवक गुरिन्दर सिंह मट्टू ने कहा कि यह जो प्राप्ति मेरे अकेले की नहीं सोसायटी के सदस्यों मुख्य सरप्रस्त राजेश शर्मा (ऐस.डी.ऐम), सीनियर उप प्रधान तेजिन्दर कुमार छीना और ज़िले के स्कूल मुखिया की है l

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY