सरकार 12 साल से ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों को पक्का करे : यूनियन

0
131

अमृतसर 23 जून (राजिंदर धानिक) : मैडीकल कालेज,टी बी अस्पताल, गुरू नानक देव अस्पताल समूह दर्जा चार कंट्रैक्ट मुलाज़ीम,मलटीटासक और शुल्ब कर्मचारियों को पक्के होने की माँग को ले पंजाब सरकार ख़िलाफ़ रोष रैली की यूनियन नेता की तरफ से दोष लगाया गया कि पिछले 12 सालों से काम कर रहे ठेका आधारित मुलाजिमों को रेगुलर नहीं किया गया और न ही मल्टी टास्क वर्कर और शुलब अधीन काम करते कर्मचारियों को सरकार ने अपने अधीन किया है जिन का आर्थिक और मानसिक शोषण किया जा रहा है । यूनियन की तरफ से दोष लगाया गया कि कोरोना महामारी दौरान फ्रंट लाईन में काम करने वाले दर्जाचार कर्मचारियों को सरकार की तरफ से आखिरी कैबिनेट की मीटिंग में ही फ़ैसला नहीं किया जिस कारण मुलाजिमों में भारी रोष पाया जा रहा है । यदि सरकार की तरफ से इन कर्मचारियों को रेगुलर न किया गया तो मुलाजिमों को हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी ज़िम्मेदारी पंजाब सरकार की होगी इस सम्बन्ध में मैडीकल सुपरडैंट डा के डी सिंह को भी यूनियन का एक वफद मिला ।इस रैली में यूनियन प्रधान नरिन्दर सिंह प्रेम चंद लवप्रीत जतीन शर्मा बलविन्दर सिंह विपन कुमार राकेश कुमार संजीव कुमार नरेश कुमार काकु मसीह यूसफ ,दलबीर सिंह, सिकंदर,मनदीप सिंह,तरसेम लाल, गुरविन्दर,धर्मेंद्र,रणजीत आदि उपस्थित थे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY