सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को गर्मियों की छुट्टियाँ दौरान करवाई जाएंगी गणित की विशेष आनलाइन गतीविधियां

0
35

 

‌अमृतसर 26 मई (पवित्र जोत) : कोरोना वायरस की महामारी से उपजे हालात विद्यार्थियों और अध्यापकों के निरंतर संबंध की माँग करते हैं। महामारी दौरान स्कूली शिक्षा मुहैया करवाने साथ साथ सावधानियॉ के पालन और हौसला बनाई रखने के लिए विद्यार्थियों को शिक्षित करने में अध्यापकों की भूमिका सबसे अहम होती है। सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों के साथ गर्मियों की छुट्टियाँ दौरान भी संबंध बनाई रखने के मनोरथ के साथ जहाँ स्वे इच्छा के साथ आनलाइन स्मरण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, वहीं स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से भी शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला की रहनुमाई और शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार के नेतृत्व में बहुत सी दिलचस्प आनलाइन गतिविधियों अमल में लाईं जा रही हैं।विभाग के वक्तो ने जानकारी देते बताया कि सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए ” विशेष स्मरण गतिविधियों अधीन नये सैशन दौरान गणित विषय के अब तक किये जा चुके पाठ्यक्रम के आधार पर मन्नोरंजक और शिक्षाप्रद आनलाइन गतिविधियों शुरू करन की योजना बनायी गई है।

इस सम्बन्धित सतिन्दरबीर सिंह ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी और हरभगवंत सिंह उप ज़िला शिक्षा अफ़सर सेकंडरी ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियाँ दौरान विद्यार्थियों के संपर्क में रहने और विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ जोड़े रखने के मनोरथ के साथ अलग अलग विषयों की आनलाइन गतिविधियों चलाईं जा रही हैं।इसी के अंतर्गत गणित विषय के लिए दो ग्रुपों माध्यमिक और सेकंडरी के लिए गतिविधियों की योजना बनायी गई है।यह गतिविधियों 1जून से शुरू हो कर 23 जून तक जारी रहेंगी।माध्यमिक ग्रुप की कक्षाओं छठी, सातवीं और आठवीं के लिए कुल दस प्रयोगी गतिविधियों सूचीबद्ध की गई हैं और विद्यार्थी इनमें से कोई चार मनपसंद गतिविधियों करेंगे।इसी तरह सेकंडरी ग्रुप की नौवीं और दसवीं जमातों के लिए कुल नौ प्रयोगी गतिविधियों सूचीबद्ध की गई हैं।विद्यार्थी अपनी अपनी रूचि अनुसार कोई चार क्रियाएं करेंगे।शिक्षा आधिकारियों ने स्कूल मुखियों और विषय अध्यापकों को इन गतिविधियों में समूह विद्यार्थियों की सम्मिलन यकीनी बनाने की अपील करते विद्यार्थियों को अपेक्षित नेतृत्व देने के लिए भी कहा।

सरबदीप सिंह ज़िला मेंटर गणित ने बताया कि इन क्रियाओं का मनोरथ नये सैशन दौरान विद्यार्थियों को करवाए जा चुके पाठ्यक्रम की दोहराई और छुट्टियाँ दौरान विद्यार्थियों और अध्यापकों का तालमेल बनाई रखना है।उन्होंने कहा कि इन पाठ्यक्रम आधारित गतिविधियों साथ साथ गर्मियों की छुट्टियाँ दौरान आनलाइन तरीके ही मुकाबला परीक्षायें ऐम.ऐस.ऐस और ऐन.टी.ऐस.ई की तैयारी जारी रखने की भी योजना बनायी गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY