अमरिंदर की ‘आपराधिक लापरवाही’ ने प्रदेश में भड़काया कोरोना, जनता को कोरोना से मरने के लिए छोड़ा : अश्वनी शर्मा

0
48

 

चंडीगढ़/अमृतसर: 28 अप्रैल (राजिंदर धानिक   ):  कोविड-19 की दूसरी लहर में बेतहाशा बढ़ती मरीजों की संख्या तथा पंजाब में हुई मौतों की उच्च दर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने अमरिंदर सिंह सरकार को पिछले वर्ष के कोरोना लॉकडाउन से सबक न लेते हुए पहले से पर्याप्त इंतजाम न करने तथा विफलता के लिए जमकर फटकार लगाई। शर्मा ने प्रदेश भाजपा मुख्यालय, चंडीगढ़ में आयोजित वर्चुअल पत्रकारवार्ता में कहाकि पंजाब की कांग्रेस सरकार अपने कर्तव्य को निभाने में बुरी तरह विफल रही है और अमरिंदर सिंह ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा प्रदान की गई सहायता का उपयोग करने में भी अक्षमता और असंवेदनशीलता का प्रदर्शन किया है।                     अश्वनी शर्मा ने कहाकि केंद्र सरकार ने 201 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में स्थापित किए जाने वाले 162 मेडिकल ऑक्सीजन संयंत्रों का आवंटन किया, जिसमें से पंजाब को तीन ऑक्सीजन संयंत्र आवंटित किए गए थे, जिसके लिए केंद्र ने धन भी उपलब्ध कराया था। लेकिन अमरिंदर सिंह सरकार की घोर अक्षमता तथा नालायकी के कारण, उनमें से कोई भी आक्सीजन प्लांट समय पर स्थापित नहीं किया जा सका। शर्मा ने मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से जनता को यह बताने की मांग की कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा की गई पहल पर कांग्रेस सरकार क्यों सोती रही?                     अश्वनी शर्मा ने कहाकि कांग्रेस सरकार को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पंजाब में 290 वेंटिलेटर भेजे गए थे, जिसमें से 250 वेंटिलेटर अमरिंदर सरकार की नालायकी की वजह से बेकार पड़े थे, क्यूंकि राज्य सरकार इसके लिए उचित प्रबंध नहीं कर सकी। शर्मा ने कहा कि ये अमरिंदर सरकार की दो आपराधिक गलतियां हैं, जिसकी वजह से आम लोगों को बहुत जानी और माली नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने खेद व्यक्त किया कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में जनता की जर्य्रतों को पूरा करने में विफल रही है। शर्मा ने आने वाले दो महीनों मई व जून में मोदी सरकार द्वारा देश सहित पंजाब की जरूरतमंद जनता को मुफ्त राशन प्रदान करने के उठाये कदम की सराहना की।                     अश्वनी शर्मा ने कहा कि अमरिंदर सरकार कोविड के मुद्दे पर दोषपूर्ण खेल में लिप्त होकर भ्रामक व अर्थहीन प्रचार कर राजनीति करने की कोशिश कर रही है। शर्मा ने पिछली दिनों हुई कैबिनेट बैठक में पंजाब पीसीसी अध्यक्ष सज्जन जाखड़ की उपस्थिति और कैबिनेट के फैसलों के बारे में मीडिया को जानकारी देने के उनके अधिकार पर सवाल उठाया और कहाकि यह प्रोटोकॉल का एक असंवैधानिक और गंभीर उल्लंघन था।
अश्वनी शर्मा ने कहा कि भाजपा राज्य में कोविड से लड़ने में राज्य सरकार की सहायता के लिए पूरी तरह तैयार है और वह इस पर कोई राजनीति नहीं करना चाहती। शर्मा ने कहा कि पंजाबियों की सुरक्षा हमारा प्रथम लक्ष्य है, जिसके लिए पंजाब भाजपा हमेशा प्रयासरत्त रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश भाजपा महामंत्री जीवन गुप्ता व डॉ. सुभाष शर्मा भी उपस्थित थे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY