सेलिब्रेशन मॉल के प्रॉपर्टी टैक्स रिकवरी में घपले के आसार

0
132

उच्च अधिकारियों के आदेशों के बावजूद रिपोर्ट को लगा दिया एक साल का समय
अमृतसर 30 मार्च (राजिंदर धानिक) : बटाला रोड स्थित सेलिब्रेशन मॉल के साल 2013 14 के अब तक टैक्स के काफी अंतर को लेकर सुप्रीडेंट धर्मिंदर सिंह द्वारा 1 साल से जवाब ना देना कई सवाल खड़े करता है । सेलिब्रेशन मॉल की स्क्रूटनी (पड़ताल) करके रिपोर्ट 3 दिन के अंदर देने के लिए कई नोटिस जारी किए गए लेकिन करीब 1 साल का समय बीत जाने के बावजूद निगम कमिश्नर और सहायक कमिश्नर के आदेशों को नजरअंदाज किया जा रहा है। लंबे समय तक रिपोर्ट ना देना प्रॉपर्टी टैक्स के तथ्यों को छुपाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। पहली बेस पार्किंग, दूसरा पार्किंग एरिया और तीसरे पार्किंग एरिया के 8 साल का प्रॉपर्टी टैक्स एक करोड रुपए से ऊपर बनता है तीसरी मंजिल पर हॉट काउंटर हंटेड हाउस फूड कोर्ट है लेकिन यह आईपीएल द्वारा इस को खाली पोर्शन  बताया जा रहा है। चौथी पांचवी और छठी मंजिल के सीनेपोल्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सिनेमाघर इसका काम 4 मई 2010 से शुरू हुआ है जिन का किराया करीब 17 लाख रुपए प्रति महीना है उनका भी 8 महीने से प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं करवाया गया। इसको लेकर निगम के मेयर और कमिश्नर और उच्च अधिकारियों को जांच करनी चाहिए और तथ्यों को छुपाने वालों के खिलाफ बनती कार्रवाई जरूर करनी चाहिए। पिछले 8 सालों से प्रॉपर्टी टैक्स में होने वाली घपलेबाजी की जांच विजिलेंस द्वारा करवा कर पूरा मामला जग जाहिर होना चाहिए।

30 मार्च का दिया गया है समय
नगर निगम के सहायक कमिश्नर और प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अधिकारी ने बताया कि सेलिब्रेशन मॉल की रिपोर्ट को लेकर पिछले करीब 1 साल से आनाकानी की जा रही है इसलिए बार-बार नोटिस भेजे गए।  सुप्रिडेंट धरमिंदर सिंह को रिपोर्ट जारी करने के लिए 30 मार्च 2021 दिन मंगलवार का समय दिया गया है उधर सुप्रिडेंट धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि आज मंगलवार को सेलिब्रेशन मॉल की रिपोर्ट दे दी जाएगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY