अमृतसर, 18 मार्च ( राजिंदर धानिक ) : फ्रूट एंड वेजिटेबल मर्चट्स यूनियन रजिस्टर्ड सब्जी मंडी वल्ला अमृतसर के प्रधान चरणजीत सिंह बत्रा का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव करवाए जाने है जिसके लिए मेंबरों से मेंबरशिप चंदा यूनियन के मुलाजिम ने लेने जाना होता है यूनियन के पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह सेखों एवम वरिष्ठ उप प्रधान ने शिकायत दर्ज करवाने के लिए यूनियन के महासचिव जतिंदर खुराना के पास गए और लिखत शिकायत दी कि आपने दो साल में कभी कोई चंदा लेने हमारे पास नहीं भेजा, ना ही दो वर्षो के दौरान हमे किसी मीटिंग का लिखत एजेंडा भेजा गया है जो एजेंडा आप मार्किट में भेज रहे हो उसमे सिर्फ चुनाव की तारिक लिखी है यह कही नहीं लिख फार्म कब खरीदे जाएंगे, भर कर कब दिए जाएंगे, फार्म पर कितने सपोर्टर के दस्तखत चाहिए, जमानती राशि कितनी होगी, अगर किसी को कोई आपती है तो किस तारिक को दर्ज करवा सकते है उसकी सुनवाई ओर जवाब कब दिया जाएगा, अगर किसी ने नाम वापिस लेना है तो कब लिया जा सकता है यह कुछ नहीं लिखा सिर्फ तानाशाह तरीके से सीधे 24 तारिक को चुनाव है।यह लोकतंत्र के खिलाफ है हमने शिकायत पत्र जनरल सेक्रेटरी को दिया उसने प्रधान के इशारे पर शिकायत रसीव करने से भी इंकार कर दिया, हार के डर से एक महीना समय आगे बढाने से भी इंकार कर दियाओर तानाशाही फरमान लागू कर दिया है जब दोनों यूनियनें एक हुई थी तो इकरार किया गया था कि एक दूसरे को साथ ओर विश्वाश में लेकर मंडी का कोई भी फैंसला लिया जाएगा।जबकि ऐसा कुछ ना करके जो कुछ किया गया वोह किसी से छुपा नहीं, इस तरह की गई तानाशाही को लेकर मेंबरों में भारी रोष पाया जा रहा है
जिसके कारण अलग यूनियन बनाने का फेसला लिया गया है
इस अवसर पर पूर्व प्रधान रविन्द्र सिंह सेखों एवम वरिष्ठ उप प्रधान मोहिंदर सिंह पृथी,कश्मीर सिंह चंदि, जसपाल सिंह सेठी, सुरिंदर बिंद्रा,हरदयाल सिंह बाजवा, सुखमीत सिंह, अमनप्रीत सिंह उपस्थित थे।