श्री ननकाना साहिब जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टैस्ट ज़रूरी

0
48

शिरोमणी कमेटी दफ़्तर में 15 और 16 फरवरी को श्रद्धालुओं का किया जायेगा कोरोना टैस्ट -बीबी जगीर कौर

अमृतसर, 11 फरवरी – (राजिंदर धानिक) : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान के शहीदी साके की शताब्दी मौके करवाए जा रहे समागमों समय शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से भेजे गए सिख श्रद्धालुओं के लिए कोरोना टैस्ट लाज़िमी होगा। दिल्ली स्थित पाकिस्तान अम्बैसी की तरफ से 18 फरवरी से 72 घंटे पहले कोरोना टैस्ट ज़रूरी किया गया है। 18 फरवरी से 25 फरवरी तक जत्था पाकिस्तान जायेगा। शिरोमणी समिति के प्रधान बीबी जगीर कौर ने बताया कि शहीदी सके के सौ साला दिहाड़े समय श्री ननकाना साहब पाकिस्तान में होने वाले समागमों के लिए शिरोमणी समिति की तरफ से सिख श्रद्धालुओं का जत्था भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में पाकिस्तान अम्बैसी को विवरन भेजे गए हैं। बीबी जगीर कौर ने कहा कि जिन भी श्रद्धालुओं ने अपने के पासपोर्ट शिरोमणी समिति के पास संचित करवाए हैं, अम्बैसी अनुसार उन के लिए 18 फरवरी से 72 घंटे पहले कोरोना टैस्ट करवाने ज़रूरी होगा। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में शिरोमणी समिति दफ़्तर में भी सेहत विभाग की तरफ से 15 और 16 फरवरी को प्रातःकाल 10:00 बजे से कोरोना टैस्ट के लिए कैंप लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो श्रद्धालुओं ने पासपोर्ट संचित करवाए हैं, वह अपना कोरोना टैस्ट करवाने उक्त तारीकें अनुसार पहुंच सकते हैं। इस के इलावा श्रद्धालू अपने तौर पर भी 18 फरवरी से 72 घंटे पहले कोरोना टैस्ट करवा सकते हैं। बीबी जगीर कौर ने कहा कि पाकिस्तान जाने के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना रिपोर्ट ज़रूरी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY