कर्मचारियों की मांगे ना मानी गई तो कमेटी द्वारा की जाएगी हड़ताल

0
48

अमृतसर 20 जनवरी (पवित्र जोत) : सांझी संघर्ष कमेटी द्वारा एक हंगामी मीटिंग ऑटो वर्कशॉप में की गई जिसमें कर्मचारियों की मांगों को जल्दी से जल्दी मानने पर जोर दिया गया जिसमें कर्मचारियों के पीएफ खातों में ब्याज सहित पोस्टिंग की जाए और कर्मचारियों को पीएफ की कॉपी जारी की जाए , 2012 से पके हुए कर्मचारियों के पीएफ खातों का हिसाब दिया जाए, 800 सफाई सेवकों के खाली पड़े पदों पर भर्ती की जाए, हर त्यौहार की छुट्टी और शनिवार ड्यूटी करने के पैसे हर महीने वेतन के साथ दिए जाएं , ऑटो वर्कशॉप में वाशिंग सेंटर और पेंशर लगवाने का प्रबंध किया जाए, वर्कशॉप में बंद दफ्तर को ड्राइवरों के बैठने के लिए खोल दिया जाए, कोरोना काल में स्प्रेमैन का काम करने वाले निकाले गए कर्मचारियों को फिर नौकरी पर रखा जाए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेयर के पास निगम कमिश्नर की कोठी है इसके अलावा रानी का बाग में सरकारी कोठी, नगर निगम का रेस्ट हाउस, कंपनी बाग पनोरमा और नगर निगम रंजीत एवेन्यू हेड ऑफिस में लग्जरी दफ्तर है इन पांच दफ्तरों के दुरुपयोग बंद किया जाए और इनको खाली किया जाए और करोना वैक्सीन की शुरुआत मेयर और नगर निगम कमिश्नर और पार्षदों पर की जाए ना कि सफाई सेवकों पर। उन्होंने कहा कि यदि इन मांगों को जल्दी से जल्दी नहीं माना गया तो साजिश संघर्ष कमेटी द्वारा हड़ताल की जाएगी जिसके जिम्मेदार मेयर और निगम प्रशासन होगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY