ट्रैफ़िक पुलिस की तरफ से कोविड -19 महामारी से बचा करने सम्बन्धित स्पैशल मुहिम चलाई

0
19

अमृतसर 7दिसंबर (पवित्र जोत) : कमिशनर पुलिस, अमृतसर डा. सुखचैन सिंह गिल, आई.पी.ऐस के दिशा निर्देशों अनुसार आज परमिन्दर सिंह भंडाल, पी.पी.ऐस, अतिरिक्त उप कमिशनर पुलिस, ट्रैफ़िक अमृतसर की तरफ से कोविड -19 महामारी से बचा करने सम्बन्धित स्पैशल मुहिम चलाई गई।
इस मौके परमिन्दर सिंह भंडाल, ए.डी.सी.पी ट्रैफ़िक और इंस. अनूप कुमार, ट्रैफ़िक जोन इंचार्ज की तरफ से कंटोनमैंट चौक में वाहन चालकों (ख़ास कर आटो चालकों) को मास्क बाँटे गए और सरकार की तरफ से कोविड -19 सम्बन्धित जारी किये गए दिशा निर्देशों से पब्लिक को अवगत करवाया गया और हिदायत की गई कि वह ट्रैफ़िक नियमों की पालना करें और घर से बाहर निकलते समय मास्क ज़रूर लगा कर रखे जिससे अपनी और दूसरों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जा सके। इस मुहम के अंतर्गत तीनों जोन इंचार्जों की तरफ से शहर के अलग अलग चौकों में मास्क बाँटे गए और आम पब्लिक को ट्रैफ़िक नियमों की पालना करने और कोविड -19 महामारी बाबत दिशा निर्देशों की पालना करने सम्बन्धित हिदायतें की गई। इसी तरह यह मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY